PM मोदी से मिले IAEA निदेशक मारियानो ग्रॉसी

0
238

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रासी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने शांति और विकास के लिए परमाणु ऊर्जा के सुरक्षित उपयोग की भारत की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ग्रासी ने जिम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में भारत के बेमिसाल रिकार्ड की सराहना की।

उन्होंने परमाणु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में देश की प्रगति की भी प्रशंसा की। बैठक में पीएम मोदी ने पर्यावरण के अनुकूल परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को ग्रासी के साथ साझा किया। ग्रासी ने समाज के हित में असैन्य परमाणु अनुप्रयोगों में भारत की वैश्विक नेतृत्वकारी भूमिका की सराहना की।

इसमें स्वास्थ्य, भोजन, जलशोधन, प्लास्टिक प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन सहित मानवता के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में भारत द्वारा की गई उल्लेखनीय प्रगति शामिल है। इस बीच आइएईए महानिदेशक ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया- ‘परमाणु ऊर्जा के महत्व पर चर्चा की। भारत हमेशा आइएईए का मजबूत और विश्वसनीय भागीदार रहेगा।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here