पटना के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है जो उनके एक समर्थक के वॉट्सऐप पर आई थी। अज्ञात नंबर से भेजे गए संदेश में 24 घंटे के भीतर गोली मारने की बात कही गई है। धमकी के बाद उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा यह मैसेज उनके एक समर्थक के वॉट्सऐप नंबर पर मिला है।
समर्थक के वॉट्सऐप नंबर पर यह मैसेज शनिवार देर रात भेजी गई थी। धमकी मैसेज आने की सूचना मिलते ही एहतियातन डिप्टी सीएम के आवास से लेकर कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हालांकि, इस मामले में रविवार की देर शाम संबंधित थाने में किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला। सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने मामला संज्ञान में आया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि समर्थक के मोबाइल पर अंजान नंबर से भेजे गए मैसेज में लिखा है कि हैलो सर, 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं। इस नंबर को जब ट्रू कॉलर पर सर्च किया गया तो वह उस पर विक्रम यादव लिखा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले की अभी डायरेक्ट सूचना नहीं मिली है। फिलहाल तकनीकी अनुसंधान जारी है। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कुछ दिन पहले बिहार में चिराग पासवान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, चिराग को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।