व्ही-5 के अध्यक्ष पद पर विजय डियोढिय़ा को पगड़ी बांधकर कराया आसीन
समाज के विकास में एकजुट होकर कार्य करेंगे हम सभी : अमर विश्वकर्मा घुटारी
व्ही-5 यानी श्रीपंचरत्न विश्वकर्मा समाज जिसमें श्रीविश्वकर्मा भगवान के पांचों पुत्र लोहकार, काष्ठकार, स्वर्णकार, ताम्रकार, शिल्पकार उपस्थित रहे। सभी ने एक मत होकर व्ही-5 के बैनर तले व्ही.आई.पी.मोटर बाईपास पर मीटिंग आहूत की, जिसकी अध्यक्षता हरिकिशन झां प्रधान बांसी ने की। इस दौरान समाज के सभी वरिष्ठजनों और वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। समाज को एकराय होकर एकजुट रहने के तरीके सुझाव और संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। वक्ताओं में कैलाश नारायण ने समाज के लिए समाज के कोने-कोने से आने वाले लोगों की समस्याओं के निदान करने की बात कही। वहीं श्रीरूपनारायण विश्वकर्मा ने समाज के उत्थान के लिए एक समिति के गठन की बात कही, जिसमें की कार्यकारिणी का भी गठन किया जाना चाहिए। रमेश झा ने अधिक से अधिक भागीदारी लेने की बात कही, विजय किशोर सोनी ने समाज की कुरीतियों को हटाते हुए आगे जाने की बात कहीं। गिरीश विश्वकर्मा ने गांव के लोगों को आगे आने की बात कही। वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्यों में श्रीविश्वकर्माजी के वंशजों में एक ऑक्सीजन देने का कार्य किया। इसी मीटिंग में सभी ने एक राय होकर विजय ङियोङिया के लिए सर्वसम्मति से चुना एवं उनके लिए पगड़ी फूलमाला पहनाकर अध्यक्ष पद पर आसीन कराया। विजय ङियोङिया ने कहा कि मैं अध्यक्ष नहीं एक सेवक के रूप में समाज का कार्य करूंगा एवं समाज के एक एक सदस्यों के सम्मान की सुरक्षा करूंगा और समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सदैव खड़ा रहूंगा। कहा कि समाज के उत्थान के लिए अधिक से अधिक कार्य करूंगा और एक ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर व जिला स्तर की कार्यकारिणी के गठन की बात भी कही। समाज श्रेष्ठी कैलाश नारायण ङियोङिया ने भी समाज की एक जुटता के विषय में भी प्रकाश डाला। वक्ताओं के अलावा मुख्य रूप से उपस्थित डा.बी.आर.विश्वकर्मा, लखनलाल, नवलकिशोर सोनी, रज्जन लाल झा, विनय ताम्रकार, कैलाश झा, रमेश झा, संजय ताम्रकार, प्रीतम लाल विश्वकर्मा, रामनरेश झा, जगन्नाथ विश्वकर्मा, जगदीश झा, अरविंद ताम्रकार, अंशुल ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी, सत्येंद्र विश्वकर्मा, मनोज झां, कमल विश्वकर्मा, मनोज बिरारी, सिरनाम विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, राहुल बाबा, हरिशंकर, महेंद झा, राजेंद्र विश्वकर्मा, राजेश झां, हरिशंकर झां, अनुज सोनी, संतोष झां, विरेंद्र झां, डा.संतोष झां, रमेश विश्वकर्मा, ङा.हरिदास झा, रामचरण झां, डा.राजकुमार विश्वकर्मा, रामकिशोर, चंदन विश्वकर्मा, सीताराम झां, विकास सोनी, कृष्णकांत, सतीश झां समेत अनेकों लोग मौजूद रहे। संचालन रामदीन विश्वकर्मा ने व आभार लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्यजी ने व्यक्त किया।
फोटो-पी1