क्लीन और शिक्षित हल्लौर बनाऊंगा-ताक़ीब रिज़्वी 

0
164
I will make clean and educated Hallor - Taqeeb Rizvi
अवधनामा संवाददाता
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। (Dumriaganj Siddharthnagar) राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उप्र के मण्डल अध्यक्ष व ग्राम हल्लौर के प्रधान पद के प्रत्याशी ताक़ीब रिज़्वी ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आप लोगो का स्नेह व प्यार मिला और मैं हल्लौर का प्रधान बना तो हल्लौर को क्लीन और शिक्षित बनाने को कोई कोर कसर बाकी नही रहेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी की समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाएगा। गांव के युवाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाएगा। इस मौके पर पप्पू पल्सर, नौरोज, कामयाब, अम्बर मेंहदी, शमशुल हसन, राजू, ज़हीन हैदर, मुन्ना, मनव्वर, डॉ सोनू, शहरयार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here