झूठे आरोप को लेकर नहीं मिला न्याय तो मैं कर लूंगा आत्महत्या :- सोनू पांडे

0
87

I will commit suicide if I do not get justice for false allegations: Sonu Pandey

अवधनामा संवाददाता

विभाग ने शिकायत पर कर दिया है सस्ते राशन की दुकान को सस्पेंड
श्रवण चौहान
बाराबंकी (Barabanki) के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत मंझियावा में मौजूद सस्ते राशन दुकान को खाद एवं रसद विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने शिकायत पर सस्पेंड कर दिया है । इसी को लेकर सस्ते राशन की दुकान की संचालिका ने अपना पक्ष रखते हुए ग्राम प्रधान अशरफ खान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं आपको बताते चलें कि सस्ते राशन की दुकान की संचालिका के पति सोनू कहते हैं कि विभाग के पूरे नियमों को ध्यान में रखते हुए सस्ते सरकारी राशन को बांटा जा रहा था लेकिन ग्राम प्रधान ने लोगों से लाल कार्ड बनवाने के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर अंगूठा लगवाते हुए शिकायत कर दिया था जिसके चलते सस्ते राशन की दुकान सस्पेंड कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरीके से निराधार हैं। उन्होंने बताया कि जो ग्राम प्रधान अशरफ खान है वह जैसे ही ग्राम प्रधान का चुनाव जीते वैसे ही उन्होंने बुलाया और ₹5000 माह देने की बात करने लगे इसी पर जब सहमत नहीं हुआ तो उन्होंने कहा कि चाहे लखनऊ से दिल्ली जाना पड़े दुकान चलाने नहीं देंगे ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर भी खुन्नस में रहते हैं इसी खुन्नस को लेकर ग्राम प्रधान ने फर्जी शिकायत कराई है सोनू पांडे बातचीत के दौरान कहा कि मैं बहुत परेशान हो गया हूं विभाग अगर इस पर सही तरीके से जांच करते हुए उचित कदम नहीं उठाती है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा उन्होंने बंद शब्दों में विभाग के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वही कुछ लाभार्थियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम सभी लोग कोटेदार की कार्यशैली से सहमत हैं अब देखना यही है कि इस पर अधिकारी कर्मचारी क्या करते हैं। इस पर ग्राम प्रधान ने कहा कि जो भी आरोप कोटेदार के द्वारा लगाए गए हैं वह बेबुनियाद है।
बैठक में पार्टी को मजबूत करने की अपील
सुबेहा (बाराबंकी)। नगर पंचायत सुबेहा में आज पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव ने अपील की कि आप लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब के हाथों को मजबूत करो। पार्टी का नारा है एकता का राज चलेगा हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा।
उन्होंने बैठक में कहा कि हमारी पार्टी सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। प्रदेश महासचिव दुष्यंत सिंह चंदेल ने कहा कि पीस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जोकि सबके साथ हमेशा खड़ी रहती है। इस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव गांव जाकर जनता को जागरूक करेगा और जनता के सामने अपनी बात रखेगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव इरफान शाह अमेठी मौलाना अख़लाक़ प्रत्याशी सदर बाराबंकी सुमन मिश्रा महिला अध्यक्ष हाफिज सईद विधानसभा अध्यक्ष हैदरगढ़ मोहम्मद असलम रामनारायण गौतम बाबादीन रावत द्वारका यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here