‘बिग बॉस 14’ के घर में मेरे साथ भेदभाव हुआ बीजेपी नेता सोनाली ने कहा-, मुझे टारगेट भी किया गया

0
126

बिग बॉस’  (‘Big Boss’ ) देश का नंबर वन शो है और उसमें जाने का अवसर मिलना अपने आपमें बहुत बड़ी बात है। वहां जाने के बाद लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। आपने देखा होगा कि दो हफ्ते तक मेरे द्वारा ऐसी चीजें नहीं हुई थीं कि आपको लगे कि मैं गलत हूं। हालांकि, बाद में कुछ लोगों ने मुझे वहां स्वीकार नहीं किया और मैं भेदभाव का शिकार हुई।

मुझे टारगेट भी किया गया। जैसे कि रोटी वाले मामले को उछाला गया और मुझ पर अन्न के अपमान का आरोप लगाया गया। मेरा जन्म एक किसान परिवार में हुआ। मैं खुद खेती करती हूं तो मैं अन्न का अपमान बिल्कुल नहीं कर सकती। दूसरे लोग डस्टबिन  (Dustbin)  में 15-15 रोटियां डाल रहे थे, तब कुछ नहीं हुआ। लेकिन मैंने एक छोटा सा टुकड़ा, जो मैं रोते समय खा नहीं पाई, डाल दिया तो बड़ा इश्यू बन गया। वहां गाय वगैरह तो थे नहीं, जो मैं उन्हें वह टुकड़ा खिला देती। मैं आज भी कह रही हूं कि वहां मैं बिल्कुल गलत नहीं थी।

मैं हरियाणा (Haryana)  के एक छोटे से गांव से आती हूं। सभी जानते हैं कि हरियाणा  (Haryana) में अभी भी महिलाओं को वो तवज्जो  (attention ) नहीं दी जाती, जो उन्हें मिलनी चाहिए। उस जगह से निकल कर मैंने मुकाम हासिल किया, फिर चाहे वह राजनीति  (Politics ) का क्षेत्र हो या समाजसेवा का। हर जगह मैं आगे बढ़ी।

जब मुझे ‘बिग बॉस’  (‘Big Boss’ ) से बुलावा आया तो मैंने भी सोचा कि क्यों न वहां जाकर बताऊं कि एक किसान की बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ के आज वहां तक पहुंची है। मुश्किल कुछ भी नहीं है। अगर आप ठान लें तो ‘बिग बॉस’  (‘Big Boss’ ) जैसे बड़े रियलिटी शो  (reality show ) का हिस्सा भी बन सकते हैं। देश के लिए बहुत सारे अच्छे काम कर सकते हैं। ऐसा कुछ नहीं है कि आप गांव (village)  में जन्मे, वहां पले-बढ़े या सरकारी स्कूल  (Government school ) में पढ़े हैं तो सीमित दायरे में रहेंगे, आगे नहीं बढ़ पाएंगे। कहीं न कहीं कोई न कोई लड़की जरूर मुझसे इंस्पायर (Inspire)  हुई होगी।

 

अली गोनी (Ali Goni)  को लेकर मुझे टारगेट किया जा रहा है। वह उन लोगों की सोच है। पता नहीं कौन-से जमाने में जी रहे हैं। मैं धर्मेंद्र  (Dharmendra ) को भी बहुत पसंद करती हूं। मैं सलमान खान  (Salman Khan ) को भी बहुत पसंद करती हूं। अली गोनी  (Ali Goni ) मेरे साथ काम कर रहा था। अच्छा दिखता है। वो एक्टर है। मैं उसको पसंद कर रही थी, वह सामने था। मैंने उसे कह डाला कि हां तुम मुझे अच्छे लगते हो। इसमें क्या बुराई है?

राजनीति  (Politics ) का जहां तक सवाल है तो मैंने भारतीय जनता पार्टी इसके सिद्धांतों से इंस्पायर (Inspire) होकर ज्वाइन  (Join ) की थी। साथ ही मेरा एक्टिंग करियर  (Acting career ) भी चल रहा था। मैंने ज्यादा ध्यान पार्टी पर दिया। अभी भी दोनों चीजें साथ-साथ चलाने वाली हूं। लेकिन मुझे लगता है कि थोड़ा वक्त मुझे यहां एक्टिंग (Acting ) में भी देना चाहिए। मैं मुंबई (Mumbai)  में घर देख रही हूं। कई साल से मैं यहां रेगुलर  (Regular )आ रही हूं। हर साल कोई न कोई शूट होता है तो मैं आती ही हूं। दो-तीन फिल्में मैंने की हैं। सीरियल  (Serial )भी किए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here