पहलगाम हमले पर मारे गए पर्यटकों में से एक संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने अपील की है कि कृपया आतंकी हमले पर राजनीति न हो। उन्होंने कहा कि कृपया इस घटना का राजनीतिकरण न करें या हमारी भावनाओं से न खेलें। हम वहां मौजूद थे। हम जानते हैं कि आतंकवादियों ने क्या कहा। हम हमले के दौरान उनके बयान पहले ही साझा कर चुके हैं।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली। हालांकि, इस हमले को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने टिप्पणी की है, जिस पर सियासी बवाल खड़ा हो चुका है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं कि वह धर्म पूछकर मारे। कांग्रेस नेता के इस बयान पर पहलगाम हमले पर मारे गए पर्यटकों में से एक संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने अपील की है कि कृपया आतंकी हमले पर राजनीति न हो।
पीड़िता ने की हमले पर राजनीति न करने की अपील
पुणे निवासी प्रगति जगदाले ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक भावनात्मक अपील में कहा, “कृपया इस घटना का राजनीतिकरण न करें या हमारी भावनाओं से न खेलें। हम वहां मौजूद थे। हम जानते हैं कि आतंकवादियों ने क्या कहा। हम हमले के दौरान उनके बयान पहले ही साझा कर चुके हैं। आतंकवादियों ने गैर- मुसलमानों को निशाना बनाया। हमने अपनी आंखों से देखा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शी प्रगति जगदाले ने दावा किया कि आतंकवादी स्पष्ट रूप से हत्या करने के इरादे से आए थे और उन्होंने निर्ममतापूर्वक नरसंहार को अंजाम दिया।
हम अभी भी उस आतंकी हमले से डरे हुए हैं। जब भी मैं अपनी आंखें बंद करती हूं, तो मुझे एक आदमी राइफल पकड़े हुए दिखाई देता है। मैं ठीक से सो नहीं पाई हूं। सदमा बहुत गहरा है।”
कांग्रेस नेता ने क्या कहा था?
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा , “हमें बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने धर्म का पता लगाया और फिर लोगों को मार डाला। क्या आतंकवादियों के पास इतना समय भी होता है कि वे किसी के पास जाकर उसके कान में कुछ फुसफुसाएं?
पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे कांग्रेस नेता: फडणवीस
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार द्वारा दिए गए बयान की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निंदा की है। उन्होंने कहा, “यह बहुत ही असंवेदनशील और मूर्खतापूर्ण बयान है। वह मृतकों के परिजनों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं और उनके परिजन कभी भी उन्हें माफ नहीं करेंगे। कांग्रेस नेता का यह बयान एक तरह के हमारे दुश्मनों को बढ़ावा देने वाला है।”