अपने अशरफ के करम पर है भरोसा मुझ को – रौनक

0
101

 

अवधनामा संवाददाता

इटावा। पक्की सराय स्थित कासिम फारूकी आशरफी के घर पर हुजूर हज़रत मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी सरकार की नजर पेश की गई।इस मौके पर नातिया मुशायरा आयोजित किया गया जिस की सदारत मौलाना अल्हाज अब्दुल वाजिद अशरफी ने की मेहमाने खुसूसी हजरत मौलाना नाजिम रज़ा और संचालन रौनक आशरफी इटावी ने किया।मुशायरे का आगाज हाफिज मोहम्मद कैफ रजा ने तिलावते कुरआन ए पाक से की।हासिम नाईमी ने नातो मनकवत कलाम पेश किया नदीम अहमद एडवोकेट,आरिफ़ सिद्दीकी नूर ने कलाम पेश किए।रौनक आशरफी इटावी ने कहा जितना जी चाहे सता ले गमे दुनिया मुझ को,
अपने अशरफ के करम पर है भरोसा मुझको।
 इसके अलावा हादी हसन,कारी शहवाज, नाईम अततारी कादरी ने भी बेहतरीन कलाम पेश किये।इस मौके पर हाजी गुड्डू मसूरी आशरफी,हाजी अब्दुल अज़ीम वारसी,रहीस खा,वाई के शफी,अहमद अली, हाफिज हारून,शोएब सिद्दीकी आशरफी,आरिफ़ फारखी आदि लोगों मौजूद रहे।नज़र के बाद सब ने लंगर चखा।अंत मे मास्टर अब्दुल रशीद फारखी ने सबका शुक्रिया अदा किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here