देशभर में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर नागरिकता कानून और NPR को लेकर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.
शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने राज्य विधानसभा सत्र के दौरान नागरिकता कानून (CAA) को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का कारण भी बताया. उन्होंने कहा, ‘मेरा बर्थ सर्टिफिकेट ही नहीं है, मेरे पिता का और दादा का रिकार्ड्स कहां से लाऊं. मैं गांव में अपने घर में पैदा हुआ हूं, अस्पताल का रिकॉर्ड कहां से लाऊं.’
इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि देशभर में भी इसीलिए नागरिकता कानून और NPR के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं. केसीआर के मुताबिक देशभर में कई लोगों के पास ऐसे ही कागजात नहीं हैं. केसीआर ने केंद्र सरकार पर नागरिकता कानून को लेकर देशवासियों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री नागरिकता कानून के खिलाफ अपने विचारों को पहले भी सामने रख चुके हैं. मालूम हो कि केसीआर तेलंगाना में नागरिकता कानून के खिलाफ विधेयक पारित करने की बात कह चुके हैं. अब तक केरल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की विधानसभाओं में नागरिकता कानून के खिलाफ विधेयक पास किए जा चुके हैं.(courtesy:siasat)