Yuzvendra Chahal on MS Dhoni पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 के बीच अपनी कामयाबी का श्रेय एमएस धोनी को दिया। सीएसके के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले उन्होंने कहा कि मेरी सफलता धोनी की सलाह की वजह से है और मैं आईपीएल में उनके खिलाफ गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहा हूं। उन्होंने अपनी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की।
Yuzvendra Chahal on MS Dhoni: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैदान पर हमेशा टीम साथियों को प्रेरित करते हुए देखा जाता हैं।
भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्हें संन्यास लिए हुए समय हो गया हो, लेकिन आईपीएल के दौरान वह हमेशा ऐसा करते हुए नजर आते हैं। वह विकेट के पीछे से गेंदबाजों को भी सलाह देते रहते हैं। मौजूदा समय में धोनी आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।
सीएसके की टीम ने अभी तक 4 मैचों में से केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है। अब उनका सामना पंजाब किंग्स से 8 अप्रैल को होना है। इस मैच से पहले युजवेंद्र चहल ने एमएस धोनी की खूब तारीफ की।
CSK Vs PBKS मैच से पहले Yuzvendra Chahal ने MS Dhoni को लेकर दिया बयान
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अक्सर अपने गेंदबाजों को गलती करने पर उन्हें डांटने, जोश भरी बातें करने और कभी-कभी दुर्लभ शाबाश देने में संकोच नहीं करते थे। धोनी के तेज क्रिकेट दिमाग का अनुभव करने वाले कई भारतीय गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने कहा कि एक बार फिर वह माही भाई से मिलने और उन्हें गेंदबाजी करने के मौके का इंतजार नहीं कर सकते।
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर ने हाल ही में कहा,
“माही भाई ने मुझे काफी साल गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स के पीछे से देखा है। वह जानते हैं कि मैं कैसे गेंदबाजी करता हूं और मैं क्या सोच रहा हूं और क्या कर रहा हूं। मैं भी 2 से 3 पर्सेंट माही भाई का दिमाग पढ़ सकता हूं। मैं जानता हूं कि बल्लेबाजी के दौरान क्या स्थिति होती है। अगर वह 1-10 ओवरों के बीच खेलते है, तो हम जानते हैं कि हमें आक्रमण करना होगा। लेकिन अगर वह मैच के बाद के अंत में आते है, तो हम ठीक-ठीक समझते हैं कि वह क्या करने की कोशिश करेगा। हम इस अनुसार योजना बनाते हैं। आप उसे आसान गेंद नहीं दे सकते, लेकिन आप ऐसा करेंगे, तो वह उसे पवेलियन भेजे।”
बता दें कि चहल ने अब तक 163 आईपीएल मैच खेले हैं। वह मुंबई इंडियंस (2011-13), आरसीबी (2014-2021), राजस्थान रॉयल्स (2022-24) और मौजूदा सीजन वह पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। काफी सालों से चहल ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, संजू सैमसन और अब वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल मैच खेल रहे हैं।
उनसे जब लीडरशिप को लेकर सवाल किया गया कि किसकी कप्तानी में उन्हें गेंदबाजी करने में आजादी सबसे ज्यादा मिली तो उन्होंने कहा कि हर कप्तान जिनके साथ मैं खेला, फिर चाहे वह आईपीएल हो या फिर भारतीय टीम की तरफ से। एक गेंदबाज के पास हमेशा प्लान होता है और आप उसे कप्तान के साथ कॉन्फिडेंट के साथ बता सकते हैं।
CSK Vs PBKS: सीएसके का पंजाब किंग्स के साथ अगला मैच
आईपीएल 2025 का 22वां मैच सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 8 अप्रैल को खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक 3 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
वहीं, सीएसके की टीम ने अब तक 4 मैच खेले है, जिसमें से उसे एक ही मैच में जीत नसीब हुई है। वह अंक तालिका पर 9वें पायदान पर 2 अंक के साथ मौजूद है।