Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeमैं कहीं पर भी नमाज पढ़ूं... कोई रोक नहीं सकता : मौलाना...

मैं कहीं पर भी नमाज पढ़ूं… कोई रोक नहीं सकता : मौलाना तौकीर रजा खां

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने ईद के बाद संभल जाने का एलान किया। कहा कि माहौल खराब है, इसको सुधारना चाहते हैं। तौकीर रजा ने सड़क पर नमाज पर लगाई पाबंदी पर भी बड़ा बयान दिया।

इत्तेहाद-एमिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि वह ईद के बाद संभल जाएंगे। जल्द इसकी तारीख बताएंगे। सीओ संभल के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर तौकीर रजा ने कहा कि सड़क पर नमाज नहीं होती है। ईद और जुमे की नमाज मस्जिद में ही होती है। जमात के साथ होती है। अगर मुस्जिद में जगह नहीं बची। फुल हो गई है तो सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए दो या पांच मिनट के लिए मैं खड़ा भी हो गया तो यह मेरा देश है। मैं कहीं पर ही खड़े होकर नमाज पढ़ूंगा। मुझे नमाज पढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

मौलाना तौकीर ने कहा कि हम तुम्हें पूजा करने से नहीं रोकते। तुम्हारे रास्ते की रुकावट नहीं बनते हैं तो हमारे मजहबी मामलों में दखल करोगे तो अब इसका जवाब दिया जाएगा। हमें नमाज पढ़ने से नहीं रोका जा सकता। अब मस्जिदों पर बुलडोजर नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि जो भी अब तक हुआ है, वो सरासर बेईमानी और गलत था।

उन्होंने कहा कि आत्ममंथन करो तो मुगलों ने जो किया है और आज जो हो रहा है, उसमें कितना अंतर है। अगर मुगलों ने गलत किया है तो यह साबित करो जो आज हो रहा है, वह सही है। मौलाना ने कहा कि नए जोश के साथ फिरकापरस्ती के खिलाफ लड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी भी कहेंगे कि अगर वह धर्म में विश्वास रखते हैं, अगर सच्चे हिंदू हैं, ईश्वर के नाम पर जो शपथ ली है, उसका लिहाज करें।

तौकीर रजा खां ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर भी निशाना साधा। कहा कि वह (शहाबुद्दीन रजवी) बरेलवी नहीं है, बहराइच के हैं। वह हर मामले में शरीयत का इस्तेमाल करते हैं। क्रिकेट कैसे खेला जाएगा, रोजा कैसे रखा जाएगा, यह बताने वाले वह कौन हैं। यह तरीका फौरन बंद कर दो, हम उन लोगों से बात करना चाहते हैं, जो मुसलमान से खुली दुश्मनी कर रहे हैं। अगर दुश्मन के साथ वह खड़ें होंगे तो उनका भी इलाज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular