‘मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं…’, महाकुंभ की सफलता पर संसद में बोले पीएम मोदी; किसकी की जमकर तारीफ?

0
88

PM Modi on Maha Kumbh पीएम मोदी ने आज संसद में भाषण दिया। संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ की सफलता का जिक्र किया। लोकसभा में बोलते हुए पीएम ने कहा कि जिस तरीके से महाकुंभ हुआ उसके लिए मैं देश के नागरिकों को सिर झुकाकर नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि महाकुंभ के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता देखी।

संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में आज पीएम मोदी ने भाषण दिया। संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ की सफलता का जिक्र किया। पीएम ने महाकुंभ में योगदान देने वाले देश के करोड़ों लोगों को नमन भी किया।

महाकुंभ में दुनिया ने देखी भारत की भव्यता

लोकसभा में बोलते हुए पीएम ने कहा कि जिस तरीके से महाकुंभ हुआ उसके लिए मैं देश के नागरिकों को सिर झुकाकर नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि महाकुंभ के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता देखी।

1000 सालों के लिए तैयार हो रहा भारत

पीएम ने कहा कि पिछले साल अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह एहसास कराया कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। इस साल महाकुंभ ने हमारी सोच को मजबूत किया है और देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here