मोहब्बत है ईमां हमारा, हमें अपनी जां से है प्यारा तिरंगा

0
181
कवयित्री सलोनी उपाध्याय की वाणी वंदना से हुआ कविसम्मेलन का शुभारंभ
अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद सिद्धार्थनगर द्वारा तुलसी घाट, डोम राजा पुल पर आयोजित अखिल भारतीय कविसम्मेलन देर रात तक चलता रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ कवयित्री सलोनी उपाध्याय की वाणी वंदना से हुआ।
 युवा कवि संघशील झलक ने, खड़े हो जाओ सावधान में, गूंज जाए जो राष्ट्रगान हो, जैसी पंक्तियों से देशप्रेम का संदेश दिया. तत्पश्चात जिले के मशहूर शायर नियाज कपिलवस्तुवी ने आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान को समर्पित अपनी रचना- वतन से मोहब्बत है ईमां हमारा, हमें अपनी जां से है प्यारा तिरंगा, सुनाकर श्रोताओं को अपने साथ गुनगुनाने  को मजबूर कर दिया। कवि विजय कृष्ण नारायण सिंह ने युगों-युगों तक अमर रहेगा, अपना भाईचारा जैसा ख़ूबसूरत गीत सुनाकर खूब वाहवाही लूटी. युवा कवि रूद्रा उत्कर्ष शुक्ल की राष्ट्रप्रेम आधारित रचना की श्रोताओं ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की. गोरखपुर से आए मशहूर शायर वसीम मजहर द्वारा  प्रस्तुत ख़ूबसूरत नज्म यही है मेरा हिंदुस्तान सुनकर लोग देर तक तालियां बजाते रहे. ज़िले के वरिष्ठ शायर डाक्टर जावेद कमाल ने अपनी देशप्रेम की रचनाओं से लोगों को आपसी प्रेम और भाईचारे का पैगाम दिया. वीर रस के विख्यात कवि पंकज प्रखर ने अपनी ओजपूर्ण रचनाओं से देश के दुश्मनों पर करारा प्रहार किया और खूब सराहे गये. कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा कवि पंकज सिद्धार्थ की रचनाओं पर लोगों ने जबरदस्त तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया. अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि ब्रह्मदेव शास्त्री पंकज ने, हो अम्नो अमां हर सू, तकरार न दंगा हो, हर हाथ में रोजी हो, हर घर पे तिरंगा हो, जैसी सामयिक रचना सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री डाक्टर सतीश द्विवेदी, सदर विधायक श्याम धनी राही तथा नपाध्यक्ष श्यामविहारी जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा डोम राजा पुल के सौंदर्यीकरण के लिए नपाध्यक्ष श्यामविहारी जायसवाल की प्रशंसा करते हुए आज़ादी का अमृत महोत्सव की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक श्यामधनी राही एवं नपाध्यक्ष द्वारा सभी कवियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रोफेसर शक्ति जायसवाल, रोटरी क्लब से डाक्टर अरूण प्रजापति, कैलाशमणि त्रिपाठी, रामकरन गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, राणा प्रताप सिंह, नीतेश पांडेय, इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here