अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। हम शक़्ले पयम्बर शहीद ए आज़म के नूरे नज़र कड़ियल जवान अकबर के ग़म में डूबा नगर व शहर, मोहर्रम की छः को नज़्रो नियाज़ के साथ जगह जगह हुआ मजलिसो मातम, पूरे जिले में मजलिसों का सिलसिला जारी रहा। कल से हुसैनी लहू देश के लिए अज़ादारो का रक्तदान कार्यक्रम सुबह 11 बजे से कर्बला सिविल लाइन्स में शुरू हो रहा है जिसमे हर धर्म के लोग शिरकत कर इमामे मज़लूम को नज़रानाये अकीदत पेश करेंगे।
हुसैनी लहू देश के लिए कार्यक्रम के संयोजक मौलाना अली मेहदी ने बताया रक्त दान शिविर 7 और 8 मोहर्रम 26 और 27 जुलाई को
कर्बला सिविल लाइन्स में हदीसे किसा के बाद लब्बैक या हुसैन की सदाओं के साथ अलम के साये में उलेमाओ की सरपरस्ती में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई जाबांज़ हुसैनियो का कारवां स्व रफी अहमद किदवाई डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बाराबंकी के लिए होगा रवाना में 26 जुलाई बुध को 11 बजे होगा। इस कार्यक्रम में इंसानियत हक़ इंसाफ सच्चाई को पसंद करने वाले हर हिंदुस्तानियों से शिरकत की गुज़ारिश की गई है। सैयद शुजाअत हुसैन रिज़वी नगरामी मेमोरियल ट्रस्ट के ज़रिये बाराबंकी के अज़ादारो की हुसैनी लहू पेश करने का नायाब एहतेमाम किया गया है।
देवा रोड पर सिकंदर रिज़वी और मोमिनीन बाराबंकी के तत्वधान में लंगर और सबील का आयोजन किया गया है जो पहली मोहर्रम से जारी है।
आज देवा रोड स्थित गुलाम अस्करी हाल में इस मौक़े पर मौलाना जनाब रज़ा हैदर साहब ने कहा अगर हिसाब किताब से बचना चाहते हो तो नेकी में सबक़त करो नमाज़ रोज़ा हज ज़कात और अली हक़ है। करबला में शहीद होने वाले हम शक़्ले पयम्बर , शहीद ए आज़म के नूरे नज़र कड़ियल जवान अकबर के मसायब पढ़े जिसे सुनकर मोमनीन रो पड़े इससे पूर्व शायरों ने नजरानये अक़ीदत पेश किया। अंजुमन इमामियां ने कटरा बाराबंकी ने नौहाख्वानी व सीनाज़नी की।
कटरा स्थित इमाम बाड़ा मीर मासूम अली में अशरे की छठी मजलिस क़ो ख़िताब करते हुए मौलाना जाबिर जौरासी ने कहा वाजिब अमल करने और हराम से बचने में ज़िद करो। रसूल पुर में मोहसिन नक़वी साहब के अज़ाख़ाने में मजलिस को आल इंडिया शिया चाँद कमेटी के सेक्रेट्री मौलाना तस्नीम मेहदी साहब जैदपुरी ने ख़िताब किया।
शहीदाने कर्बला के मानने वाले अज़ादार मोहर्रम की छठी तारीख को ग़म में डूब गए, या हुसैन अ. या अली अकबर की सदाओं से जिला गूंज गया ,चाँद रात से मजलिसों का सिलसिला जारी है, कर्बला सिविल लाइन्स और अज़ाखाना रिफ़ाक़त हुसैन रिज़वी साहब में मौलाना मुज्तबा साहब, इमामबाड़ा वक़्फ़ नवाब अमजद अली खान में मौलाना अब्बास मेहदी रिज़वी ” सदफ़ ” के बाद बेगमगंज इमामबाड़ा जनाब ए ज़ैनब (स०) ,अज़ाखाना मरहूम सैय्यद शरीफुल हसन ज़ैदी में हाजी सरवर अली करबलाई ने मरसिया पेश किया। अज़ाखाना मरहूम सैय्यद नजमुल हसन ज़ैदी में अली मियां रिज़वी ,अज़ाखाना मरहूम अतहर हुसैन एडवोकेट में मौ.मो.रज़ा ज़ैदपुरी (सत्येप्रेमी नगर)अज़ाखाना हैदर हाउस (कंपनीबाग),अज़ाखाना मरहूम एजाज़ हुसैन अज़ाखाना मरहूम सैय्यद आले मोहम्मद आब्दी साहब ,अज़ाखाना मरहूम अख़्तर हुसैन कंपनीबाग,अज़ाखाना मरहूम नाज़िम साहब (लाइन पुरवा), अज़ाखाना सैय्यद तकीउल सहसन ज़ैदी (रफ़ी नगर) अस्करी नगर अज़ाखाना नासिर साहब अज़ाखाना नवाब साहब में मजलिसों का आयोजन देर रात तक चलता रहा।