कानपुर में एक विवाहिता ने दहेज के लिए उत्पीड़न और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार ससुराल वालों ने 20 लाख रुपये की मांग की और पति ने नींद की गोलियां खिलाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए। बाद में पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने काकादेव थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
कानपुर। कानपुर में पति की शर्मनाक करतूत सामने आई है। रुपयों के लिए पत्नी को नींद की गोली देकर अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। साथ ही रुपये न देने पर उसके वीडियो को अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
अतिरिक्त दहेज 20 लाख न देने पर ससुरालवालों ने नवविवाहिता का जीना दुश्वार कर दिया। पति नींद की गोलियां खिलाता और अश्लील वीडियो बनाता। रुपये न मिलने पर उसे प्रचलित करने की धमकी तक देता। इतना सहने के बाद भी पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
इटावा का रहने वाला है पति
काकादेव के नवीन नगर निवासी युवती के मुताबिक, उसकी शादी इटावा के भरथना में रहने वाले व्यापारी से 29 अप्रैल 2024 को हुई थी। विदाई से पहले ही ससुरालवालों ने 20 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की थी। किसी तरह से उधार पांच लाख लाकर दिए गए। तब वह विदा होकर ससुराल गई, लेकिन दहेज की मांग को लेकर वहां प्रताड़ित किया जाने लगा।
फोन पर करता अश्लील चैट
पति नींद की गोलियां खिलाकर अश्लील वीडियो बनाता व उसका फोन छीनकर अश्लील चैट करता और धमकाता कि अगर रुपये नहीं मिले तो वीडियो प्रचलित कर बदनाम कर देगा।पीड़िता ने नंदोई पर भी बदनीयती रखने का आरोप लगाया। 12 जून 2025 को सास उसे घर में बंदकर दूसरे घर चली गई। उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी गई।
तीन तलाक देकर घर से निकाला, खुद चला गया नोएडा
25 जून को पति ने तीन तलाक दिया और उसे घर से भगा नोएडा चला गया। पीड़िता मायके आई और पति-सास समेत सात ससुरालीजन पर काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि जांच चल रही है।