पति ने दर्ज कराई पत्नी की गुमशुदगी, पिता ने बेटी के गायब होने की दर्ज कराई शिकायत

0
901

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। इस समय क्षेत्र में आएदिन बेटियों और महिलाओं के गायब होने का सिलसिला जारी है।एक पति ने जहां अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई है तो वहीं कस्बे से एक युवती के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी बलदेव पुत्र मंगल ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि बीते आठ मई की शाम जब वह रिश्तेदारी में गया था घर में उसकी पत्नी और नाबालिग पुत्री थी तभी अपने आप को कथित रिश्तेदार बताने वाले दो लोग घर आए और उसकी पत्नी सुमन को बहला फुसलाकर भगा ले गए जबकि वह अपने साथ लाखों रुपये के जेवरात और नकदी भी लेकर गई है।पीडित ने अपने पत्नी को तलाश करने की पुलिस से गुहार लगाई है।जबकि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदेहरा निवासी मोहम्मद इलियास ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह सप्ताह में कस्बे के मोहल्ला हैदरिया आते हैं और इसी लिए गुरुवार को अपनी पुत्री निकहत के साथ आए थे तभी दोपहर में उसकी पुत्री गायब हो गई।पीडित ने पुत्री को तलाश करने के लिए गुहार लगाई है।जबकि कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर जांंच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here