पीलीभीत/ शहर कोतवाली में एक महिला और उसकी तीन माह की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया.पीड़िता तबिंदा जमाल ने पति फरहान और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मोहल्ला अशरफ खान की रहने वाली तबिंदा 8 दिन मायके में रहने के बाद ससुराल लौटी थी पति फरहान ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की जिस पर विरोध करने पर फरहान ने पीड़िता की तीन माह की बच्ची को मां की गोद से छीन कर बेड पर पटक दिया और फरहान ने पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद *पीड़िता ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बतादे मारपीट होते समय सोर सुनकर सांस गुलशन आरा, नंद सिम्मी, लुबिया और उवैस नाम का एक व्यक्ति वहां आ गया और उन सभी ने मिलकर तबिंदा की पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई तबिंदा ने बताया कि 8 फरवरी 2025 को बेटी के जन्म से ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया पति बेटी को किसी और को देने की बात करते थे. और दहेज के लिए ताने देते थे पति और ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. कोतवाली प्रभारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण क़े बाद जिला अस्पताल भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है