हमीरपुर। सदर कोतवाली के मेरापुर के एक घर में अलग-अलग कमरों में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर पति-पत्नी का शव लटका देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर गांव में बीती रात एक पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है पति शराब का लती था। पहले पत्नी रूबी ने घर के कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या की। जब पति रामू ने पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो। उसने भी दूसरे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरे मामले पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतकों के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चे छोड़ गए हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।।
Also read