हुसैन अ की बहन ज़ैनब स अ जैसी किसी की बहन नहीं हो सकती – मौलाना हिलाल अब्बास 

0
73

Husain A's sister cannot be like Zainab S A's sister - Maulana Hilal Abbas

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी(Barabanki)। सोशल डिस्टेन्सिग व सेनेटाइज़रिंग के साथ मौलाना गुलाम अस्करी हाल में मजलिसे छमाही बराये ईसाले  सवाब नसीम अख्तर रिज़वी बिन्ते मो0 अतहर रिजवी सम्पन्न । मौलाना गुलाम अस्करी हाल में मजलिसे छमाही बराये ईसाले  सवाब नसीम अख्तर रिज़वी बिन्ते मो0 अतहर रिजवी को मौलाना हिलाल अब्बास साहब ने खिताब किया ।मौलाना ने जनाबे जैनब के फज़ायल बयान करते हुए कहा कि हुसैन अ की बहन ज़ैनब स अ जैसी किसी की बहन नहीं हो सकती।जिसने अपने भाई के लिये अपने बच्चों को भी क़ुर्बान कर दिया ।आखिर में करबला वालों के कर्बला वालों के  मसायब पेश किये जिसे सुनकर सभी रो पड़े।मजलिस से पहले अजमल किन्तूरी , बाक़र नक़वी , मुजफ्फर इमाम ने नज़रानये अक़ीदत पेश किया इसके अलावा  बच्चों ने भी नजरानये अक़ीदत पेश किया।मजलिस का आगाज़ तिलावते कलामे इलाही से हुआ।बानिये मजलिस ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here