पति के नशा करने से परेशान पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। कई बार पति के फोन करने के बाद भी पत्नी के ससुराल न आने से आहत पति ने अपने घर पर अंदर से कमरे की कुंडी बंद करके फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। काफी देर तक आवाज देने कें बाद भी कोई जवाब न देने पर परिवारी जनो ने पड़ोसियों की मदद से दीवार तोड़ कर अंदर जाकर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जवान बेटे की मौत से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बा खनना निवासी संगीत कुमार शराब पीने का आदी था। जिससे पति पत्नी के बीच अक्शर बाद विवाद हो जाता था। पत्नी द्वारा कई बार पति को शराब पीने से मना किया गया, लेकिन उसने पत्नी की एक नही मानी। जिससे नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई थी। पति ने कई बार उसे घर बुलाने का प्रयास किया लेकिन पत्नी नही आई। जिससे पति परेशान रहने लगा और वह रविवार की देर शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। परिवार के लोग भी अपने अपने कमरे में सो गए।
सोमवार को सुबह देर तक उसके कमरे के दरवाजे न खुलने पर परिजनों ने जोर जारे से अवाज लगाई, इसके बाद भी कोई आवाज न आने से घर के लोग परेशान हो गए,और उन्होने दीवार तोड़ना शुरू कर दी। मुहल्ले के लोग भी दीवार तोड़ने में जुट गए, दीवार टूटने के बाद जब परिजन अंदर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Also read