दोनो पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद होने पर वर पक्ष पर कराया था मुकदमा
महोबा । मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के ग्राम कटारा में धूम धाम से गई बारात को बधु पक्ष के लोगों ने मांग करने पर वापस लौटा दिया, इससे बारातियों और दूल्हा का अपमान होने से आहत दूल्हा ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी । जवान बेटे की मौत से मृतक के घर में रोना पीटना मचा हुआ है, शादी घर में चल रहा हसी खुशी का माहौल अचानक गमगनी हो गया।
जनपद महोबा केे ग्राम बनियातला निवासी संदीप अहिरवार 24 पुत्र मेवालाल की बारात पड़ोसी जनपद छतरपुर के गांव कटारा निवासी कामता अहिरवार के यहां छह मई को बारात गई थी, शादी समारोह में खान पान होने और बारात चढने के बाद रस्में चल रही थी, तभी लड़के पक्ष के लोगों ने सोने की जंजीर और अपाचे गाड़ी की मांग कर दी, बधु पक्ष के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी वर पक्ष के लोग दहेज की मांग पर अड़े रहे जिससे बधु पक्ष के लोग नाराज हो गए और बिना विदा किए बारात लौटा दी। इससे वर पक्ष की खासी बेइज्जती हुई, बाद में बधु पक्ष ने ससुराली जनों पर दहेज मांगने का शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया।
बारात लौटने की बात दूल्हे को नागवार गुजरने से वह परेशान रहने लगा, मित्र भी बारात लौटने पर उसे ताना कस्ने लगे। उधर परिवार के लोग भी मुकदमा दर्ज हो जाने और तरह तरह की बातें होने से दुखी हो गया, जिससे आहत होकर बेटे ने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत के बाद घर मे कोहराम मंच गया, भाई और परिवार के लोग दहाड़े मार कर रोने लगे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।