हंगर फाॅर लंगर ने फिर असहाय गरीबों की मदद को बढाया हाथ

0
65

Hunger for Langer again extends help to the helpless poor

अवधनामा संवाददाता

प्रतिदिन गरीबों को एक हजार भोजन के पैकेट कर रहे है वितरित

सहारनपुर। (Saharanpur) कोरोना महामारी में गरीबों की सहायता के लिए ‘हंगर फोर लंगर’ ने अपनी सेवाएं देनी आरम्भ कर दी है, जिसके चलते आज गरीब, बेसहारा व संक्रमित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी ओर लगभग एक हजार पैकेट का वितरण किया गया।

नुमाइश कैंप में लंगर फॉर हंगर द्वारा लॉकडाउन के पहले दिन से ही गरीब बेसहारा असहाय लोगों के लिए तथा कोरोना से पीड़ित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है और लगभग एक हजार पैकेट रोज भोजन के बनाकर जगह-जगह लोगों को वितरण किया जाता है। पिछले वर्ष भी कोरोना काल में लंगर फॉर हंगर द्वारा लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा की गई थी और इस वर्ष खाने के साथ-साथ ऑक्सीजन के सिलेंडर दवाई किट, ऑक्सीमीटर की भी मदद की जा रही है और प्रत्येक दिन उनकी टीम के पास लोगों के मदद के लिए फोन आते हैं और यह टीम जी जान से उनकी सेवा में जुट जाती है और उन को मदद पहुंचाने का काम करती है। संस्था सदस्यों का कहना है कि जब तक लॉकडाउन चलेगा और यह महामारी खत्म नहीं होगी, तब तक लंगर फॉर हंगर लोगों की इसी प्रकार मदद करता रहेगा। संस्था में मुख्य रूप से मोनू नरूला, सोनू नरूला, बब्बू परुथी, सुधीर, नितिन ठकराल, अंकित, सनी लोहिया, जानी भंडारी, राज अरोड़ा, राहुल, मोहित, हनी, पुनीत आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here