हंगामा प्ले ने कहानियों के संकलन पर आधारित नई सीरीज़

0
97

 

लखनऊ : हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले देश के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले ने आज कहानियों के संकलन पर आधारित बिल्कुल नए ऑरिजिनल सीरीज़- ‘हसरतें’ को लॉन्च किया है। इस सीरीज़ में मोनालिसा, अदा खान, कृष्णा मुखर्जी, रवि भाटिया, विन राणा, शिल्पा तुलस्कर, सना सैय्यद, सिद्धार्थ शर्मा, आयुष आनंद और साहिल उप्पल जैसे लोकप्रिय कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। शकुंतलम टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित तथा हेमंत प्रभु, नीलिमा वाजपेयी और अंशुमान किशोर सिंह द्वारा निर्देशित ‘हसरतें’ में अलग-अलग उम्र की पाँच महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो मर्दों के वर्चस्व वाले समाज में बराबरी का दर्जा चाहती हैं और मन में पछतावे के भाव के बिना अपनी इच्छाओं को पूरा करने की राह पर आगे बढ़ती हैं।

आमतौर पर इंसान की इच्छा को उसका अधिकार माना जाता है, लेकिन समाज में अक्सर महिला द्वारा अपनी खुशी के इज़हार और किसी का प्यार पाने की उसकी जरूरत को हेय दृष्टि से देखा जाता है या उसकी आलोचना की जाती है। कहानियों के संकलन पर आधारित इस सीरीज़ में छोटे शहरों की पाँच महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं देने वाले उसूलों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाने के साथ-साथ अपनी ख़्वाहिशों को पूरा करने के लिए समाज द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली सभी बाधाओं और चुनौतियों का सामना करती हैं।

हंगामा डिजिटल मीडिया के सीओओ, श्री सिद्धार्थ रॉय ने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा,“हंगामा में हम दर्शकों के सामने हमेशा ऐसी कहानियों को प्रस्तुत करना चाहते हैं, जो हमारे दर्शकों के जीवन के लिए अर्थपूर्ण और मूल्यवान हो। हसरतें की कहानी सामान्य शारीरिक प्रेम से दूर है जिसमें सिर्फ पुरुष की इच्छाओं की अहमियत पर बल दिया जाता है, और इस विषय को एक महिला के नजरिया से प्रस्तुत करता है। हमें उम्मीद है कि यह कहानी सभी दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब होगी।“

भोजपुरी और हिंदी टीवी शो में कई लोकप्रिय किरदार निभाने के लिए दर्शकों के बीच मशहूर अदाकारा, मोनालिसा ने कहा, “मैं पूर्वी नाम की एक विवाहित महिला का किरदार निभा रही हूँ, जो जिसके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है और वह प्यार पाने के लिए तरसती है, लेकिन उसके पति के दिल में उसके लिए रत्ती भर भी प्रेम नहीं है। वह अपने दिल में सपने संजोने वाली महिला है जो भूल चुकी है कि प्यार कैसा होता है, लेकिन वह पक्के इरादे के साथ खुशी और प्यार पाने की अपनी राह ढूंढ रही है। दर्शकों को इस कहानी से अपनापन महसूस होगा, जो शारीरिक प्रेम के अनुभव को एक नए नजरिए से प्रस्तुत करेगी।”

टेलीविजन की दुनिया में असाधारण लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री, अदा खान ने कहा, “हसरतें की कहानी सीधे तौर पर समाज में स्वाभाविक तौर पर मौजूद और सभी जगह व्याप्त भावनाओं से संबंधित है, जिससे कई महिलाओं को रोजाना गुजरना पड़ता है। इस तरह के मुद्दों को हमेशा पर्दे में रखा जाता है और महिलाओं को अपने अरमानों को अपने दिल में ही दबाए रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है। मैंने अब तक जो भूमिकाएँ निभाई हैं उनसे यह किरदार बिल्कुल अलग है। पहले तो मुझे थोड़ी झिझक महसूस हुई, लेकिन शकुंतलम और हमारे निर्देशक ने मुझ पर भरोसा जताया और फिर मैंने इस किरदार को निभाने की कोशिश की। मेरे लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि ऐसा किरदार मैंने पहले नहीं निभाया है, लेकिन निर्देशक ने मेरी मदद की और सभी दृश्यों को बड़ी खूबसूरती से शूट किया गया। हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह सीरीज़ बेहद पसंद आएगी।“

एक प्रमुख हिंदी टीवी शो में अपनी सफल भूमिका से लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचने वाली, कृष्णा मुखर्जी ने कहा, “हसरतें की कहानी पाँच महिलाओं की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से प्रत्येक महिला एक अनोखी और असामान्य समस्या से जूझ रही है। मेरे एपिसोड का नाम इज्ज़त है जो असाधारण रूप से बेहद प्रभावशाली प्रतीत होता है, और इसमें मैंने ज्योति की भूमिका निभाई है जिसका किरदार भी समान रूप से प्रभावशाली है। वह अपनी शर्तों पर शारीरिक प्रेम का अनुभव करने के अपने इरादे पर अटल है। यह शो समाज के लिए एक आईना है, जिसकी हर कहानी से एक सीख मिलती है और एक नया नजरिया प्रस्तुत करती है, जिससे दर्शक निश्चित तौर पर जुड़ाव महसूस करेंगे।“

टेलीविजन की दुनिया में जाना-पहचाना चेहरा बन चुके, विन राणा ने कहा, “मुझे लगता है कि इस शो के जरिए मैंने खुद को एक अलग शख़्सियत में बदल दिया है और एक ऐसा प्रदर्शन पेश किया है जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा। इस शो की हर कहानी समाज के ताने-बाने में गहराई से बसे उन मुद्दों की गहरी समझ प्रदान करती है, जिनका सामना महिलाओं को करना पड़ता है। यह शो स्थानीय दर्शकों के लिए है, जिन्हें इस कहानी और शो के किरदारों में अपनी झलक दिखाई देगी। हर किरदार के जीवन में सामने आने वाली नाटकीय परिस्थितियों के बवंडर के बीच हास्य और व्यंग्य को भी साथ-साथ प्रस्तुत किया गया है।

इस शो के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए, बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता, रवि भाटिया ने कहा, “अपने अभिनय करियर के दौरान मैंने जिन किरदारों को निभाया है, उन्होंने हमेशा मुझे कुछ नया कर दिखाने का अवसर दिया है। मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूँ जिसकी विषय-वस्तु की सीमा काफी विस्तृत है, साथ ही अभिनेताओं को भी अपने कौशल और काम के दायरे के विस्तार का अवसर मिला है। इसकी हर कहानी एक प्रभावशाली संदेश देती है और इन कहानियों को बड़े ही मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया गया है जो निश्चित तौर पर दर्शकों को बांधे रखेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here