अवधनामा संवाददाता
सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में नगर निगम ने निकाली जनजागरुकता रैली
सहारनपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में प्रदेश सरकार के जनजागरुकता अभियान ‘रेस’ के तहत नगर निगम द्वारा आज एक रैली गांधी पार्क से निकाली गयी जो घंटाघर पहुंचकर सम्पन्न हुयी। रैली से पूर्व रैली में शामिल लोगों को शपथ भी दिलायी गयी। शाम को कंपनी बाग में भी रैली निकाली गयी।
बुधवार की सुबह गांधी पार्क में शहर के अनेक गणमान्य लोग, पार्षद, स्वयं सेवी संस्थाओं के वालंटियर्स व नगर निगम के कर्मचारी एकत्रित हुए। सभी लोगों को अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और बाजार से सामान लाने के लिए घर से जूट या कपडे़ का थैला लेकर जाने की शपथ दिलायी। शपथ लेने वालों में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डीसी पांडेय, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, पार्षद पुनीत चौहान, प्रदीप उपाध्याय, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, साइक्लिस्ट प्रेमसिंह, पांवधोई समिति के डॉ.वीरेन्द्र आज़म व ए सी पपनेजा, जयदीप जैन, रश्मि टेरेंस के अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल तथा अमित तोमर सहित सभी सफाई निरीक्षक, आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग के मयंक पांडेय, फोर्स के मौ.अर्श, तबरेज और स्पेस सोसायटी के मदन भारती तथा उक्त सभी संगठनों के वालंटियर्स बड़ी संख्या में शामिल रहे।
गांधी पार्क से रैली सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में नारेबाजी करते हुए स्टेशन पहुंची और प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों को जागरुक करने के लिए नारेबाजी की। वहां से रैली रेलवे रोड होते हुए घंटाघर पहुंचकर सम्पन्न हुयी। इस बीच स्वयं सेवी संगठनों के स्वयंसेवक एवं निगम के हाथों में गलब्स पहने सफाई कर्मचारी सड़क पर इधर उधर पड़ी पॉलिथीन एकत्रित कर जूट के थैलों में भरते रहे। घंटाघर पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रदेश को सिंगल यूज प्लास्टि से मुक्त करने के लिए आज ये रैली निकाली गयी है। शाम को कंपनी बाग और कल सुबह पैरामाउंट में रैली निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक उपायेग का अर्थ है जहर का उपयोग। अब लोगों को समझना होगा कि कैंसर, बाझपन, पीलिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक कितनी खतरनाक है। इससे नाले नालियों व जमीन पर बिखरे होने के कारण हमारा पेयजल जहरीला हो रहा है।