हमसफर बन गिरोह ने उड़ा दी गले से सोने की चेन

0
166

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में हमसफर बन गिरोह की ओर से एक महिला के गले की कीमती सोने की चैन पार किए जाने का मामला सामने आया है।  पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गई है साथ ही मामले की ऑनलाइन शिकायत भी की गई है।
  पीड़िता नगर कोतवाली क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद नगर धनीराम पुरवा देवकाली निवासी विनोद बाला श्रीवास्तव पत्नी प्रेम शंकर श्रीवास्तव का कहना है कि गुरुवार को वह अपने बीमार भाई को देखने महाजनी टोला जा रही थी। मुख्य मार्ग पर उन्होंने एक ई रिक्शा पकड़ा और उस पर सवार हुई। इसी दौरान देवकाली तिराहा स्थित पार्वती लान के निकट एक महिला और 18 से 20 साल उम्र की चार लड़कियां रिक्शे पर बैठी और बार-बार उसको धक्का देने लगी।  उन्होंने चालक से 6 सवारी बिठाने को लेकर आपत्ति की तो महिलाओं ने लालबाग पर उतरने की बात कही। फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग के पहले चालक ने ई-रिक्शा को लालबाग की ओर मोड़ा तो उन्होंने फिर प्रतिवाद किया और सीधे चलने की बात कही।  इसपर चालक ने सभी को पानी की टंकी के पास उतार दिया और लौटा तो क्रॉसिंग बंद होने के चलते आगे जाने से इंकार कर दिया तथा कुछ देर बाद किराया लिए बिना लालबाग की ओर चला गया। महाजनी टोला पहुंच उन्होंने देखा कि उनके गले की 18 ग्राम से ज्यादा वजनी सोने की चेन गायब है। चेन को महिला गिरोह ने ही पार कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई के लिए शिकायत पुलिस को दी गई है साथ ही पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी की गई है। सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरागरसी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।  पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here