मानव सेवा ही इस्लाम धर्म का मुख्य उद्देश्य: मुफ्ती नजीब

0
206

अवधनामा संवाददाता

फतेहपुर में नातिया मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन

बेलहरा बाराबंकी। फतेहपुर कस्बा के मोहल्ला मौलवीगंज 2 में मानवाधिकार परिषद की ओर से ऑल इंडिया नातिया मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों व समाजसेवियों को मानवाधिकार परिषद की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव मुईद अहमद सिद्दीकी ने कहा के लोगों की समस्याओें के समाधान हेतु मानवाधिकार परिषद हमेशा उनके सुख दुख में साथ खड़ा है। मुशायरे का आगाज कारी मुजीब फतेहपुरी की तिलावत से हुआ। सदारत मुफ्ती नजीब कासमी और निजामत वकार काशिफ ने की। मेहमाने खुसूसी के तौर पर केश अंसारी,मो. हनीफ ,जितेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। मुफ्ती नजीब कासमी ने कहा कि मानवाधिकार का मतलब आदमी के अधिकारों को देना या दिलाना,किसी पर जुल्म हो रहा हो तो उसको रोकना,समाज सेवा ही इस्लाम धर्म का मुख्य उद्देश्य है। मुशायरे में शराफत बिस्वानी,कारी परवेज यजदानी,मुजीब फतेहपुरी,शाकिर बाराबंकवी,अब्दुल हादी फैज़ी, अतीक फतेहपुरी,गुफरान कामिल,नसीम अख्तर, वसीकुर्रहमान शफक़,कामिल फतेहपुरी आदि ने अपना कलाम पेश किया। इस मौके पर मुकीत उर्रहमान खान, शाहिद सिद्दीकी, खतीब अल्वी,शेख शहाबुद्दीन आदि मौजूद रहे। मुशायरा कमेटी में मो., सगीर,मो.,रिजवान, सूफियान अंसारी,दिलशाद अहमद,फुरकान कुरैशी, उबैदुर्रहमान,मो.इमरान,मो.लतीफ मो.वैस,मो.आलम आदि ने अहम भूमिका निभाई। अंत में कन्वीनर मुईद अहमद सिद्दीकी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here