मानवधिकार रक्षा मंच के बैनर तले 4 दिसंबर को खिरनीबाग रामलीला मैदान में जुटेगा हिंदू समाज
शाहजहांपुर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू, बौद्ध, सिख, ईसाई पर हो रहे अत्याचार एवं हमले पर मानवाधिकार रक्षा मंच ने चिंता जताई है। जिसको लेकर मानवाधिकार रक्षा मंच ने ऐलान किया है कि 4 दिसम्बर को खिरनीबाग रामलीला मैदान में हिंदू समाज एकजुट होकर बंग्लादेश मे हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर आक्रोश जताते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपेगा। मानवाधिकार रक्षा मंच के विभाग प्रचार प्रमुख नरेंद्र शुक्ला ने बताया कि बंग्लादेश मे हिंदुओं सहित बौद्ध सिख ईसाई सभी अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार किया जा रहा है। महिलाओं बेटियों की इज्ज़त लूटी जा रही है। दुकानें जलाई जा रही हैं। मकानों पर मुस्लिम समुदाय कब्जा कर रहा है। बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं पर अत्याचार की सभी हदें मुस्लिम समुदाय ने पार कर दी हैं। ऐसे में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय बंग्लादेश से पलायन करने को मजबूर है। वहीं रक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष परी नमकीन वाले विनय अग्रवाल ने बताया कि बंग्लादेश में हिंदुओं को चुन चुन कर मारा जा रहा है। उनकी सुनने बाला कोई नही है। मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदुओं व बौद्ध समुदाय का बड़ी संख्या में नरसंहार किया गया है। हिंदुओ का नेतृत्व कर रहे बांग्लादेश के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बंग्लादेश सरकार ने जबरन निराधार ही जेल में डाल दिया है। जबकि उनकी पैरवी करने बाले दो बक़ीलों में एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा एक बकील का अपहरण कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के खिलाफ भारत में हिंदुओ को अपनी आबाज बुलंद करने के लिए खिरनीबाग रामलीला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मानवाधिकार रक्षा मंच के मंत्री सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि, राम सिंह, मुनेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Also read