मानव श्रृंखला का हुआ निर्माण, सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम सम्पन्न

0
183

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 14 फरवरी तक मनाया जाएगा। आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ का कार्यक्रम राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्रीमती अंकिता शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम धीमान, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिता सिंह, यातायात निरीक्षक रामयतन यादव, जिला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी कलाध्यापक एवं पूर्व दिव्यांग यूथ आईकॉन कृत, जिला गाइड कैप्टन श्रीमती रितु अग्निहोत्री, स्काउट मास्टर रामाधार भारती, गाइड कैप्टन साधना द्विवेदी एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट गाइड मास्टर ने किया। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए हेलमेट की आकृति बनायी गयी, जिसके पश्चात जीआईसी ग्राउंड में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया गया, जिसके पश्चात वहां उपस्थित अधिकारियों/शिक्षकों के द्वारा सुभाष चन्द्र बोस के विषय में परिचय के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित यातायात निरीक्षक के द्वारा छात्र/छात्राओं से सकारात्मक जिद किये जाने का अनुरोध किया गया। एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने भी छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों के प्रति सजग रहने तथा दूसरों को भी सजग करने हेतु प्रेरित किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया।05

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here