सडक किनारे बडे वाहन खडे होने से लगा भीषण जाम, दो एम्बुलेंस फंसी

0
591

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। कस्बे की मुख्य सडक पर उपरौस से गुडाही बाजार तक दूकानदारों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण आए दिन जाम की स्थिति पैदा कर रहा है।लेकिन अगर इसी दौरान बडे वाहनों को माल उतारने के लिए खडा कर दिया तो स्थिति भयावह हो जाती है।
वीकेंड के बाद खुली बाजार में सोमवार को सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई जबकि थाने चौराहे पर दो स्थानों पर ट्रक से माल उतरने के चलते भारी जाम लग गया और ई रिक्शा की दोनों ओर लम्बी लम्बी लाईनें लग गई।और हद तो तब हो गई जब नेशनल चौराहे की ओर से मरीज लेकर अस्पताल जा रही दो एम्बुलेंस भी जाम के झाम में फंसकर मात्र सायरन बजाती रही।
बताते चलें कि कस्बे के अवैध अतिक्रमण को लेकर बार बार अधिकारियों और व्यापारियों के बीच हुई बैठकें अब भी बेनतीजा ही रही हैं और अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश बार बार दिया जा चुका है।लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा है।जबकि सबसे बड़ी बात यह है कि लगभग आधे घंटे के जाम में एम्बुलेंस के सायरन सुनकर भी कोतवाली पुलिस या नगरपालिका के कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी जबकि एम्बुलेंस में मरीज भगवान भरोसे जिंदगी और मौत से जूझते रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here