घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, अधिकारी ने ने ठेकेदार को लगाई फटकार

0
88

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। अतरौलिया घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, ठेकेदार पर लगाए घटिया निर्माण का आरोप ,जांच करने पहुंचे अधिकारी ने ठेकेदार को लगाई फटकार। बता दें कि क्षेत्र के सिकंदरपुर से नरियाव तक जाने वाली सड़क जिसकी दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। इस जर्जर सड़क मार्ग को लेकर पिछले 8 वर्षों से लगातार स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा ।सबसे अधिक आवागमन वाली इस सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा ,ऐसे में शासन द्वारा इस सड़क मार्ग को पीडब्ल्यूडी से स्वीकृति मिलते ही लोगो मे खुशी लौटी और निर्माण कार्य चालू कर दिया गया ।अभी सड़क निर्माण कार्य चल ही रहा है कि ठीकेदार गौरव सिंह द्वारा निर्माणाधीन सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी ,जिसमे चारकोल की मात्रा बहुत कम थी,वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मनमाने तरीके से इस सड़क मार्ग का निर्माण करा रहे हैं जो कि गलत है। सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा, जिसमें गिट्टी तथा चारकोल की मात्रा भी कम डाली जा रही है जिसकी वजह से सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी और सड़क की गुणवत्ता ,मानक पर भी लोगों ने सवाल उठाए। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य घटिया होने के चलते कार्य को रुकवा दिया और उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की ।वही लोगों ने यह भी शिकायत कीया की इस सड़क का निर्माण कार्य रात में कराया जा रहा है जबकि वहां ठेकेदार भी मौजूद नहीं रहते सड़क निर्माण कार्य में लगे लोग अपने मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं जो मानक है विपरीत है। ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे जेई जे एस कुशवाहा तथा एई एसके सिंह ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा मानक को देखा जिसमें तमाम कमियां दिखाई दी ।संबंधित अधिकारियों ने ठेकेदार गौरव सिंह को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here