Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurललितपुर जिले की ज्यादातर गौशालाओं में भारी अनियमिताएं : बु.वि.सेना

ललितपुर जिले की ज्यादातर गौशालाओं में भारी अनियमिताएं : बु.वि.सेना

अवधनामा संवाददाता

 

गौशालाओं की निष्पक्ष जांच कराकर दशा सुधारी जाये : टीटू कपूर

ललितपुर। बु.वि.सेना की आवाश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में ललितपुर जिले की समस्त गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अनियमिताओं पर गहरा रोष व्यक्त किया गया है। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि इस सम्बन्ध में कल एक ज्ञापन स्थानीय सांसद को सौंपा जायेगा। कहा कि ललितपुर जिले की समस्त गौशालाएं जो कि शासन द्वारा संचालित हैं जिनमें 30 रुपये प्रति गाय पर खर्च होता है। इसके अलावा गायों के संरक्षण जिनमें इलाज, साफ-सफाई, चारापानी आदि की व्यवस्था की जाती है। लेकिन मडावरा ब्लाक के डगडगी (गिरार) व अमझरा घाटी गौशालाओं में गायों को सड़-गला मटर का भूसा खिलाया जा रहा है जो कि 250 रुपये प्रति कुन्टल रेट का है जबकि केवल गेहूं के भूसे की सप्लाई का आर्डर दिया गया है। दोनों भूसों में 405 रुपये प्रति कुन्टल का अन्तर पाया जा रहा है। जो कि ललितपुर की सभी गौशालाओं में हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिले की गौशालाओं में कुल 37800 गायें हैं। इस हिसाब से एक दिन में इन गायों के लिए 1512 कुण्टल भूसा की आवश्यकता पड़ती है जिसका मूल्य 1512 म 405 = 612360 रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त खर्चा होता है तथा एक माह का खर्चा 18370800 रुपये तथा एक वर्ष में 220449600 रुपये फिजूल खर्च किया जा रहा है। जो कि रुपया बचाकर गायों के स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य आहार व स्वच्छ चारा की व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने स्थानीय सांसद और जिला प्रशासन से मांग की है कि ललितपुर जिले की समस्त गौशालाओं की निष्पक्ष जांच कराकर गायों के आहार और रखरखाव में जो अनियमिताएं की जा रही हैं उन पर अंकुश लगाकर दोषियों को दंडित किया जाये। अन्यथा बु.वि.सेना को उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में राजमल बरया, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, कदीर खान, प्रदीप पंडित, प्रेमशंकर गुप्ता, भगवतदयाल वर्मा, लक्ष्मी नारायण, रवि झा, रवि रैकवार, संजय जैन, अंकुर सिंघई, संजीव नायक, टिंकू सोनी, गुड्डू बुन्देला, पुष्पेन्द्र राजा, खुशाल बरार, गौरव विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, कामता शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular