आग ने मजदूरों को किया बेघर
लखनऊ। पुराने लखनऊ स्थित एलडीए कॉलोनी के पास शीतला देवी वार्ड में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई इस आग ने कई घर चपेट में ले लिए।
थाना साहतगंज के पीछे गुरुवार लगभग 3 बजे झुग्गी झोपड़ियां में आग लग गई इस आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की शुरुआत कूड़े के ढेर से हुई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई घरों को चपेट में ले लिया मौके पर स्थानीय लोगों ने जुट कर आग बुझाने की कोशिश की वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी कुछ ही समय बाद मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया।
इस आग में मजदूरों का सभी सामान जल गया साथ में उनके पास रखा हुआ कैश भी जल गया।
इस आग लगने की वजह से सभी मजदूरों का आसरा उनके घर जलकर खाक हो गये फिलहाल उनके पास सर पर कोई छत नहीं है। मौके पर तकरीबन आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद रही और फोर्स भी मौजूद रही इस आग पर काबू पा लिया गया है जनहानि का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।