त्योहार में तीन से चार दिन की छुट्टी मिलने से घरों के लिए निकले कर्मचारी और छात्र छात्राएं
महोबा । होली त्योहार को लेकर बैंको कार्यालयों की छुट्टी हो जाने से अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने घरों के लिए जाने से रोडवेज और रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है। सभी लोग बसों के आने के इंतजार में रोडवेज परिसर में बैठे हुए है, हालत यह है कि लोग बस आते ही बसों की तरफ दौड़ने लगते है जिससे उन्हे सीट मिल सके।
गौरतलब है कि होली त्योहार में दो दिन की छुट्टी होने और तीसरे दिन शनिवार पड़ने के कारण अधिकांश कर्मचारियों ने शनिवार की भी छुट्टी ले ली है, इससे उन्हे रविवार तक चार दिन की छुट्टी मिल जाने से अधिकाश कर्मचारियों और जिला मुख्यालय मे दूसरे स्थानों के पड़ने वाले छात्र छात्रएं भी अपने अपने घरों के बसों और ट्रैनो से निकल लिए है, जिसके चलते रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली।
होली त्योहार के चलते भारी भीड़ जुटने से यात्रियों को घर तक जाने के लिए बसों में खड़े खड़े यात्रा करनी पड़ी। लंबी यात्रा करने वाले लोगों को सीटे न मिलने पर उन्होने यात्रा ही रद्द कर दी। वहीं कुछ लोगों ने मिलकर चार पहिया वाहन तय करके अपने अपने गन्तब्य स्थानो का सफर तय किया। त्योहार में घर पहुंचने के लिए लोग खासा उत्साहित दिखाई दिए।
Also read