अवधनामा संवाददाता
महराजगंज, रायबरेली। तहसील मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित निर्वाणी बड़ा अखाड़ा रामबाग खरहरा धाम की कूटी क्षेत्र ही नहीं समूचे जनपद वासियों की आस्था का केंद्र है यहां देश के कोने कोने से भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर दर्शन के लिए आते हैं और मनोकामना पूर्ण हो जाने पर विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं यहां प्रतिवर्ष 4 जनवरी को महंत श्री श्री 108 श्री महंत रामगुलाम दास जी महाराज जी के पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस भंडारे में क्षेत्र सहित दूर-दूर से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ करते हैं। आपको बताते चलें कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारंभ 3 जनवरी दिन मंगलवार एवं श्रीरामचरितमानस पाठ का समापन 4 जनवरी दिन बुधवार को श्री श्री महंत रामगुलाम दास जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। निर्वाणी बड़ा अखाड़ा रामबाग खरहरा धाम के महंत श्री 108 श्री महंत अश्वनी कुमार दास जी महाराज ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि साधुओं के लिए विशेष पंगति व कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है वही भंडारे का समय दोपहर 1:00 से अनिश्चित समय तक चलता रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों व जनपद वासियों से विनम्र आग्रह किया है कि उक्त अवसर पर सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधार कर प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ बनाएं तथा भंडारे की शोभा बढ़ाएं।