एचटीसी ने स्थापना दिवस पर किया गीत विमोचन कार्यक्रम

0
114

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। हैंड्स टू केयर वेलफेयर सोसायटी ने अपने 5वें स्थापना दिवस पर गीत विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की उपलब्धियों व सामाजिक कार्यो को गीत के माध्यम से बताया गया।
संस्था कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने की। संस्थापक अध्यक्ष परम बत्रा ने बताया कि 5 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में संस्था द्वारा एक गीत विमोचन का कार्यक्रम भी रखा गया। महासचिव कार्तिक खुराना ने बताया कि संदीप शर्मा और उनकी टीम अभिनय मित्र द्वारा एक लाहौर नाटक का मंचन किया गया, जो कि बहुत ही उत्साह वर्धक था। उन्होंने बताया कि किस तरह बिना किसी विघ्न के लगातार पांच वर्षाे से एचटीसी संस्था जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों की मदद कर रही है। बीमार लोगो के ऑपरेशन अथवा दवाई संबंधी खर्चों की पूर्ति करना आदि एचटीसी के मुख्य कार्य है। एचटीसी कोषाध्यक्ष विजय दत्ता ने बताया कि कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर बच्चों की वंदना प्रस्तुति को बेहद सराहा गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य योगेश दहिया, सहारनपुर इंडिसर्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार गौड़, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व सेक्रेटरी हर भूपेन्द्र सिंह, श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारी एवं प्रिंसिपल माजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here