भारतीय क्रिएटर्स के लिए एचपी ने पेश किया एआई फीचर्स वाला स्टाइलिश एन्वी एक्स360 14 लैपटॉप

0
407

यह एचपी का पहला लैपटॉप होगा, जिसमें जनरेटिव एआई फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट को पायलट बटन दिया गया है

नई दिल्ली: एचपी ने भारत में आज अपना स्लीक और स्टाइलिश एन्वी एक्स360 14 लैपटॉप पेश किया। क्रिएटिविटी को आसान बनाने के लिए इस लैपटॉप को एआई फीचर्स से लैस किया गया है। 14 इंच ओएलईडी टच डिस्प्ले के साथ इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.4 किलोग्राम है, जिससे इसे काम करने, लिखने, कुछ देखने या खेलने के लिए आसानी से सही पोजिशन में एडजस्ट किया जा सकता है।

एन्वी 14 लैपटॉप में एडोब फोटोशॉप जैसे एप्स के साथ हाई-एंड क्रिएशन एक्सपीरियंस देने के लिए इंटेल® कोर™ अल्ट्रा प्रोसेसर्सलगाए गए हैं। इस लैपटॉप में न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) दिया गया है, जिससे 65 प्रतिशत तक बैटरी लाइफ बढ़ती है और लगातार क्रिएटिविटी एवं प्रोडक्टिविटी सुनिश्चित होती है। नया एन्वी एक्स360 14 एचपी का पहला लैपटॉप है, जिसमें कीबोर्ड पर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट बटन दिया गया है, जिससे असिस्टेड सर्च, कंटेंट जनरेशन एवं अन्य जनरेटिव एआई फीचर्स को इनेबल किया जा सकेगा।

एचपी ने मोबिलिटी, वर्सटैलिटी और फ्यूचर रेडिनेस को ध्यान में रखते हुए अपना नया एन्वी एक्स360 14 लैपटॉप पेश किया है। इसमें ऑल एल्युमीनियम चेसिस और एक्स360 हिंज है। इससे कहीं भी क्रिएट करने की आजादी के साथ-साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस सुनिश्चित होता है। इसके अतिरिक्त, इसकी एआई क्षमता स्मार्ट कोलैबोरेशन एवं प्रोडक्टिविटी में सक्षम बनाती है। एचपी एन्वी एक्स360 14 लैपटॉप में बेहतर वीडियो फीचर्स के लिए विंडोज स्टूडियो इफेक्ट्स दिए गए हैं। एनपीयू से इनेबल्ड विंडोज स्टूडियो इफेक्ट्स की मदद से इमेज के लिए ऑटोमैटिक जूमिंग व क्रॉपिंग जैसे एआई-बेस्ड फीचर्स मिलते हैं। यह वीडियो कॉल के दौरान आई कॉन्टैक्ट बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही बैकग्राउंड ब्लर एवं एआई नॉइस रिमूवल जैसे फीचर भी मिलते हैं, जिससे बातचीत का अनुभव शानदार होता है।इसमें प्राइवेसी का भी विशेष ध्यान रखा गया है। एआई की मदद से इसका प्रजेंस सेंसिंग फीचर आपके खड़े होते ही स्क्रीन को ऑटोमैटिकली लॉक कर देता है। साथ ही, अगर कोई आपके पीछे आकर खड़ा हो जाए, तो तुरंत स्क्रीन की लाइट कम हो जाती है।

नए एचपी एन्वी एक्स360 14 लैपटॉप में आईमैक्स सर्टिफाइड डिस्प्ले दिया गया है, जिससे यूजर्स को आईमैक्स क्वालिटी विजुअल, ऑडियो और प्रीमियम डिजिटल कंटेंट का अनुभव मिलता है।[i]

सस्टेनेबिलिटी की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ते हुए एचपी ने नए एन्वी एक्स360 14 लैपटॉप के ए कवर, सी कवर, डी कवर और हिंज कैप में 55 प्रतिशत तक रिसाइकिल किए हुए मेटल का प्रयोग किया है।

एचपी एन्वी एक्स360 14 की अहम खूबियां:

डिस्प्ले

· 14”, 2.8के ओएलईडी टच डिस्प्ले

· 89.5 प्रतिशत स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो के साथ ज्यादा बड़ी स्क्रीन

· आईमैक्स डिस्प्ले की मदद से सेलेक्ट मूवीज एवं सिक्वेंस के लिए एक्सपेंडेड आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है

· वैरिएबल रिफ्रेश रेट 48 – 120हर्ट्ज[ii]

डिजाइन

· एक्स360, टच और ऑप्शनल पेन इनपुट जैसे अलग-अलग इनपुट का विकल्प

· सुरक्षित तरीके से लॉगइन करने के लिए 5 एमपी कैमरा और आईआर फेस रिकॉग्निशन

· पीसी कैमरा को बंद करने के लिए मैनुअल शटर कैमरा से सुनिश्चित होती है ज्यादा प्राइवेसी

परफॉर्मेंस

· 14.75 घंटे तक की बैटरी लाइफ

· वाई-फाई 7 के साथ तेज कनेक्टिविटी

· टेंपरल नॉइस रिडक्शन (टीएनआर) की मदद से बैकग्राउंड नॉइस को हटाते हुए ऑडियो क्वालिटी सुधरती है

· एक साथ अपना काम और खुद को दिखाने के लिए मल्टी कैमरा कैपेबिलिटी से मल्टीपल व्यू सुनिश्चित होता है

· कोई आवाज किए बिना पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए एडवांस्ड थर्मल सॉल्यूशन

· बेहतरीन कोलैबोरेशन एवं एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस के लिए पॉली स्टूडियो की मदद से ऑडियो ट्यूनिंग का भी दिया गया है फीचर

कीमत एवं उपलब्धता

· एचपी एन्वी एक्स360 14 को एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और एचपी ऑनलाइन स्टोर्स पर 99,999 रुपये की कीमत में दो रंगों – मीटियोर सिल्वर और एटमॉस्फेरिक ब्लू में उपलब्ध कराया गया है

· एचपी एन्वी एक्स360 14 की खरीद पर उपभोक्ताओं को फ्री क्रिएटर स्लिंग बैग भी दिया जाएगा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here