एचपी ने पेश किए नए ताकतवर पैवेलियन लैपटॉप, काम को आसानी से पूरा करने और सीखने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नई पेशकश

0
145
अब तक के सबसे स्लिम पैवेलियन लैपटॉप, दुनिया के सबसे स्थायी यानी सस्टेनेबल पीसी पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं, एचपी का पहला पूरी तरह के मेटल का कवर 14 इंच पैवेलियन लैपटॉप जो रिसाइकल किए गए एल्युमीनियम से बना है 
12 जेनरेशन इंटेल® कोर एच प्रोसेसर के साथ एचपी पैवेलियन प्लस 14 लैपटॉप इस हाइब्रिड दुनिया में बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव देते हैं 
आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करने के लिए इस डिवाइस में आईसेफ सर्टिफाइड डिस्प्ले होता है 
ये नए पैवेलियन लैपटॉप स्पेस ब्लू, नैचुरल सिल्वर और पेल रोज़ गोल्ड जैसे कई रंगों में उपलब्ध हैं 
नई दिल्‍ली: एचपी ने आधुनिक दौर के जेनरेशन ज़ेड और मिलेनियल्‍स उपभोक्ताओं की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करने के उद्देश्‍य से, भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय पैवेलियन लैपटॉप रेंज का सर्वाधिक स्लिम वर्ज़न पेश करने की आज घोषणा की है। नए एचपी पैवेलियन प्लस 14-इंच लैपटॉप में 12 जेनरेशन इंटेल® एच कोर प्रोसेसर हैं, ताकि वे इन उपभोक्ताओं की भागदौड़ वाली जीवनशैली और अलग-अलग तरह की कंप्यूटिंग ज़रूरतों के लिए बेहतरीन मोबाइल परफॉर्मेंस दे सकें।
जेनरेशन जे़ड और मिलेनियल्‍स को ऐसे डिवाइसों की ज़रूरत होती है जो उन्हें होम ऑफिस, घर या यात्रा करते हुए काम करने और गेमिंग में मदद करें। नए एचपी पैवेलियन डिवाइसों को इन्हीं लोगों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। एचपी पैवेलियन प्लस 14-इंच लैपटॉप एचपी के अब तक के सबसे पतले पैवेलियन लैपटॉप हैं जिसमें 16.5 मिमी की पूरी तरह मेटल से बनी सेशी है जिससे ग्राहकों को पोर्टेबिलिटी और प्रोडक्टिविटी बनाए रखने में मदद मिलती है। एचपी पैवेलियन x360 14 इंच लैपटॉप एचपी के ऐसे पहले कंज्यूमर लैपटॉप हैं जिनमें मैनुअल कैमरा शटर डोर है जिससे आज की हाइब्रिड दुनिया में निजता और सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है। दोनों डिवाइसों में एचपी कमांड सेंटर, परफॉर्मेंस मोड और चलते-फिरते रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए बैलेंस्ड मोड आते हैं।
विक्रम बेदी, सीनियर डायरेक्टर, पर्सनल सिस्टम्स, एचपी इंडिया ने कहा, “एचपी में हम जेनरेशन ज़ेड और युवाओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लगातार अपने ईकोसिस्टम का विस्तार करते रहते हैं और इनोवेशन करते रहते हैं। हमने सबसे पतला लैपटॉप एचपी पैवेलियन प्लस 14-इंच बनाया है जो ग्राहकों से मिली अहम जानकारी के आधार पर हाइब्रिड जीवनशैली के हिसाब से है। यह पीसी और पैवेलियन x360 14-इंच डिवाइसों को अलग तरह का अनुभव उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है, ताकि उपभोक्ता कनेक्टेड रहें, जुड़े रहें और उनकी उत्पादकता बनी रहे। उनमें आईसेफ सर्टिफाइड डिस्प्ले शामिल है जिससे आंखों पर पड़ने वाला तनाव कम होता है और काम करने के माहौल को बेहतर बनाता है।”
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here