हिमाचल में घना कोहरा, बिलासपुर और मंडी में 20 मीटर पहुंची दृश्यता

0
30

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। रात की तरह दिन में भी सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। राज्य के मैदानी हिस्से घने कोहरे की जद में हैं। विभिन्न इलाकों में कोहरे की तीव्रता गिरने से यातायात पर असर पड़ रहा है।

बिलासपुर में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता महज 20 मीटर तक रह गई। इससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। इसी तरह मंडी और सुंदरनगर में कोहरे से दृश्यता गिरकर 50 मीटर रही। घने कोहरे के कारण स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का कहर बढ़ेगा और तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। विभाग ने अगले दो दिन बिलासपुर और मंडी में घना कोहरा रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। 11 नवम्बर को मध्यवर्ती व पहाड़ी इलाकों में बादलों के बरसने का अनुमान है।

48 घण्टों में बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक अगले 48 घण्टों के दौरान मौसम में बदलाव आएगा और मैदानी क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जिलों में वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 12 व 13 नवम्बर को पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा। लेकिन 14 व 15 नवम्बर को पहाड़ी इलाकों में बादलों के बरसने की उम्मीद है।

दो शहरों का माइनस में पारा, ताबो सबसे ठंडा

पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट रही। लाहौल-स्पीति जिला के दो शहरों का पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया। ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां पारा -3.5 डिग्री सेल्सियस रहा। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -0.8 डिग्री, केलंग में 3, समधो में 4.4, कल्पा में 4.8, मनाली में 7.5, रिकांगपिओ में 7.8, सियोबाग में 8, नारकंडा में 8.5, भुंतर व बजुआरा में 9.4, सोलन में 9.6, मशोबरा में 9.8, पालमपुर में 10.5, सुंदरनगर में 10.6 औऱ शिमला में 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here