कितनी शानदार हैं ‘गणतंत्र दिवस’ के जश्न की तैयारियां!

0
161

गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर नौसेना (Navy) की झांकी में दिखेगी ‘1971 के युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष’ की झलक

नई दिल्ली। 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना (Navy) ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह को तबाह कर दिया था जिसकी वजह से पाकिस्तानी नौसेना (Navy) के ऑपरेशन्स पूरी तरह ठप्प पड़ गए थे। इसके साथ ही पूर्वी पाकिस्तान के चितगांव पोर्ट (Chitgaon Port) पर जबरदस्त बमबारी कर पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की ऱीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी।

इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड में नौसेना (Navy) की झांकी 1971 के युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष (Golden Victory Year ) पर आधारित है। झांकी में दिखाया गया है कि, किस तरह से पाकिस्तान पर विजय हासिल करने में भारतीय नौसेना (Navy) की अहम भूमिका रही थी। नौसेना (Navy) की झांकी में ’71 के युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले विमानवाहक युद्धपोत, आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) को भी दिखाया गया है। इसके साथ ही ये भी दिखाया गया है कि किस तरह से युद्ध के दौरान पूर्वी-पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) (Bangladesh) पर विक्रांत से नौसेना (Vikrant Navy) ने एयर-ऑपरेशन्स (Air Operations), ऑपरेशन ट्राईडेंट और ऑपरेशन पायथन (Python) किए थे।

नौसेना (Navy) ने पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी

आपको बता दें कि 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना (Navy) ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह को तबाह कर दिया था जिसकी वजह से पाकिस्तानी नौसेना के ऑपरेशन्स (Navy’s Operations) पूरी तरह ठप्प पड़ गए थे। इसके साथ ही पूर्वी पाकिस्तान के चितगांव पोर्ट (Chitgaon Port) पर जबरदस्त बमबारी कर पाकिस्तानी सेना (Pakistani force) की ऱीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी।

झांकी में होंगे आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) के सभी युद्धपोत

नौसेना (Navy) की झांकी में आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant)  के उन सभी युद्धपोत को दिखाया गया है जिनकी इस युद्ध में मिली विजय में अहम भूमिका रही थी। इसके अलावा नौसेना (Navy) के उन सभी बहादुर नौसैनिकों की तस्वीरें भी लगाई हैं जिन्हें ’71’ के युद्ध में वीरता का दूसरे सबसे बड़ा मेडल (Medal) , महावीर चक्र (Mahaver Chakra) से नवाजा गया था।

मार्चिंग दस्ते की कमान (Command of marching squad ) महिला कमांडर ने संभाली है

नौसेना के मार्चिंग-दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर ललित कुमार (Left। Comndr। Lalit Kumar) और लेफ्टिनेंट कमांडर नीलम काण्डपाल (Left। Comndr। Neelam Kandpal) ने संभाली है। खास बात ये है कि नीलम काण्डपाल (Neelam Kandpal ) नौसेना (Navy) की उन चुनिंदा महिला-अधिकारियों में हैं जिन्हें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद परमानेंट कमीशन (Permanent Commission) यानि स्थायी कमीशन दिया गया है और जो अब नौसेना (Navy) में कमांड करने के लिए चुनी जा सकती हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here