अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी .भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत अब हर गांव में हर महीने कितने बेटे और बेटियां पैदा हुएए इसकी सूचना गुड्डी.गुड्डा बोर्ड पर देनी होगी। यह जिम्मेदारी पंचायत की होगी। बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंहए एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में गुड्डा.गुड़िया बोर्ड की लांचिग की।महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत मिशन शक्ति अभियान में गुड्डी.गुड्डा बोर्ड लगाया जाएगाए इससे गांव में प्रत्येक माह जन्म लेने वाले बच्चों का विवरण दिया जाएगा कि एक माह में कितनी लड़की व कितने लड़को ने जन्म लिया है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बेटियां हमारे देश व प्रदेश का सम्मान हैं। बेटियों के प्रति समाज की सोच को बदलने की जरूरत है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब हर गांव को हर माह बेटियों और बेटों के पैदा होने का विस्तृत ब्यौरा गांव में सार्वजनिक स्थल पर गुड्डी.गुड्डा बोर्ड पर अंकित करना होगा। डीपीओ संजय कुमार निगम ने बताया कि महिला कल्याण विभाग की ओर से ष्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओष् कार्यक्रम के तहत मिशन शक्ति अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत की एक आंगनबाड़ी केंद्र पर गुड्डी.गुड्डा बोर्ड लगाया जाएगाए जिसमें हर माह जन्म लेने वाले बच्चों का विवरण लिखा जाएगा। माह के अंत में जिले के सभी ब्लॉकों के प्रतीक ग्राम पंचायतों में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या उपलब्ध हो सकेगी।