एपल वाच ने कैसे बचा ली जिंदगी,पढ़ें पूरी कहानी

0
61
वाशिंगटन। ऐसे ही वाकयों के लिए कहावत है, ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।’ पति ने पत्नी को मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन ऊपरवाले का करिश्मा कह लें या उसकी उम्र अभी बाकी है शायद तभी वह दफन होने के बाद भी जीवित बाहर निकल आई। घर के पास ही जंगल में पति ने पत्नी को दफना दिया था जहां से वह अपने एपल वाच के सहारे जीवित बाहर आ गई।
संकट में स्मार्टवाच आया काम
यह घटना अमेरिका की है। 16 अक्टूबर को वाशिंगटन में रहने वाली एक महिला पर उसके पति ने धारदार हथियार से हमला किया और घर के करीब जंगल में खुदाई कर मिट्टी के भीतर दबा दिया। गनीमत है कि पत्नी की कलाई में स्मार्ट वाच थी। उन्होंने इमरजेंसी नंबर डायल किया और सहायता मांगी और वे वहां से बच निकलीं।
कई घंटों तक जीवित ही दफन रहीं कब्र में
द डेली बीस्ट (The Daily Beast) में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्षीय महिला यंग सूक एन (Young Sook An) कई घंटों तक कब्र में रहीं इसके बाद वहां से निकालीं गईं। यहां से निकलकर किसी अनजान के घर पर मदद मांगी।
डेली बीस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर को यंग एक अजनबी के घर पर मदद के लिए गुहार लगा रहीं थीं। मौके पर पुलिस जैसे ही पहुंची, यंग उनपर चिल्ला पड़ीं और कहा, ‘मेरे पति ने मुझे मारने की कोशिश की। मेरी मदद करिए।’
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here