अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में एनसीएल की गृहणियों के लिए टैलेंट शो का आयोजन किया गया । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखलाओं में आयोजित इस एक दिवसीय टैलेंट शो के दौरान एनसीएल के सभी क्षेत्रों व इकाइयों से 107 गृहणियों ने विभिन्न विधाओं व शैलियों जैसे नृत्य, गायन, गजल, हास्य प्रसंग, रैम्प वॉक आदि में आत्म विश्वास व रचनात्मकता से परिपूर्ण शानदार प्रस्तुतिया दीं । प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियों में देश के कोने-कोने की अद्भुद सांस्कृतिक छटा को पेश किया ।
कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। साथ ही कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता नारायण व श्रीमती शोभा मलिक, विभिन्न परियोजनों की महिला मण्डल की अध्यक्षा व सदस्या एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता कुमार ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं में आत्मविश्वास लाते हैं व अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित करते है।
कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत भी किया गया। टैलेंट शो में गजल में दुधीचुआ से श्रीमती सीमा रानी, गायन में निगाही की श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव, एकल नृत्य में झिंगुरदा की श्रीमती सुप्रिया शुक्ला, हास्य प्रसंग में मुख्यालय की श्रीमती माया प्रसाद, रैम्प वॉक में मुख्यालय की श्रीमती नीतू राघव को विजेता चुना गया। साथ ही ग्रुप डांस में मुख्यालय से श्रीमती देवेंदर कौर एवं ग्रुप विजेता बना।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री शफदार खान ने किया था। एनसीएल के कल्याण विभाग का आयोजन में सरहनीय योगदान रहा । एनसीएल परिवार ने हाउसवाइव्स को उनकी सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था ।