मौदहा के गाँव खैर में सार्वजनिक तालाब की जमीन पर बना लिये मकान

0
176

अवधनामा संवाददाता

मौदहा। हमीरपुर। 15 फरवरी मौदहा विकास खण्ड के गाँव खैर के सार्वजनिक तालाब की भूमि पर कब्जा करके दबंगों ने मकान निर्माण कर लिए हैं हालांकि इनके खिलाफ आमजनता द्वारा उच्च अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायतें की गई हैं साथ ही गांव के सम्बन्धित लेखपाल के द्वारा नोटिस भी चस्पा हुई है लेकिन प्रशासन इन कब्जों को हटाने में नाकाम साबित हुआ है।
मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में खैर के दर्जनों ग्रामीणों ने कहा है कि उनके गांव के गाटा संख्या 502 में रकवा 0.049 का सार्वजनिक तालाब दर्ज है। विगत कई वर्षों से गांव के कई दबंगों ने इस तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा शुरू किया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन के साथ ही उच्च अधिकारियों से की जाती रही है लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई और इसी के चलते इन दबंगों ने अब तालाब की जमीन पर अपने मकान बना लिये हैं।और धीरे धीरे कर तालाब का अस्तित्व समाप्त करने में लगे हुए हैं।जिससे कि इस तालाब का अस्तित्व खतरे में आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ महीने पहले इस संबंध में तहसील के राजस्व अधिकारियों द्वारा कब्जा धारकों को 17 दिसंबर तक कब्जा हटाने की नोटिस चस्पा किए गए थे लेकिन इन नोटिसों की समयावधि गुजरने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे कि कब्जा धारकों के हौसले बुलंद और ये लोग प्रशासनिक कार्रवाई का मखौल उड़ाया जा रहा है। जिससे कि गांव में अन्य लोगों में भी सरकारी कार्यवाही का भय समाप्त होता दिखाई दे रहा है यदि समय रहते भूमाफियाओं पर प्रशासनिक शिकंजा नहीं कसा गया तो आने वाले समय में यहां चारों ओर सरकारी भूमि पर दबंगों के कब्जे दिखाई देंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here