शियों से दुश्मनी और यजीद से दोस्ती पाकिस्तान को यजीदिस्तान बना देगी। मौलाना कल्बे जवाद नक़वी

0
121

लखनऊ 16/09/2020 मजलिसे ओलेमा-ए-हिन्द के जनरल सेक्रेट्री इमाम-ए-जुमा लखनऊ ने अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह से शिया दुश्मनी यजीद से दोस्ती बढ़ रही है। वह एक दिन पाकिस्तान को यजीदिस्तान में तब्दील कर देगी।
पाकिस्तान में एक बड़ी रैली करके यहां एक तरफ नवास-ए-रसूल इमाम हुसैन के कातिल यजीद को रजिअल्ला और अमीर कहा गया और यजीद जिन्दाबाद के नारे बुलन्द किये दूसरी तरफ काफिर काफिर शिया काफिर कहकर शियों के कत्लेआम की तैयारी का एलान किया गया। मौलाना ने कहा के संयुक्त अरब अमीरात ने इज़राइल के साथ जो समझौता किया है उस नापाक मनसूबे से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान में ये रैली निकली गयी जिस में शिया व सुन्नी एकता को ख़तम करने की कोशिश की गयी और यज़ीद ज़िंदाबाद के नारे लगाये गये

इस तरह के नारे किस इरादे का इजहार करते है साफ जाहिर है अगर किसी घर की चारदिवारी या किसी मकतबे फिक्र के इदारे के अन्दर यह हरकत की गई होती तो समझ मे आता कि कुछ खुदपरस्त या कोई एक मकतबे ख्याल के लोग है जो इस तरह की नाजेबा हरकत को अन्जाम दे रहे है। मगर ऐसा नहीं है बल्की हुकूमत को बकायदा वार्निंग देकर और सड़कों पर लाखों लोगों की बड़ी रैली निकाल कर और उसमें यह एलान किया गया इस खतरनाक रैली के लिए एक हफ्ते तक छोटे बड़े सैकड़ों जलसे किये गये आइम्म-ए-मसाजिद को जोड़ा गया और वह सरे मकातिब जो एक दूसरे के बदतरीन दुश्मन थे शियों की दुश्मनी में एक हो गये और सबके सामने शिया मकतबे फिक्र को कत्ले आम की धमकी दी गई काफिर काफिर शिया काफिर और अमीर यजीद के नारे लगाये गए और हुकूमत को शियों के खिलाफ सख्त एकदाम की धमकी दी गयी। इतना ही नहीं एके अरसे-ए-दराज़ से इत्तेहाद के लिए आवाज उठाने वाले और अहले सुन्नत की मुखदासात की तौहीन को हराम का फतवा देने वाले रहबरे मुअज़्ज़म आयतुल्लाह सै0 खामेनाई मुर्दाबाद के नारे लगाये और सरजमीने पाकिस्तान से एलान कर दिया गया की चाहे जितना शिया ओलेमा और मराजे एकारम शिया सुन्नी इत्तेहाद पर जोर दें वह पाकिस्तान की जमीन पर बसने वाले यजीदी फिक्र रखने वाले शिया दुश्मनों को इत्तेहाद बर्दाश्त नहीं होगा। और वह किसी किस्म का इत्तेहाद नहीं चाहने चाहते हैं। मौलाना ने कहा के पाकिस्तान के साथ यमन, शाम, इराक़ और अन्य देशो में शियो का नरसंहार किया जा रहा है लाखो शिया अब तक मारे जा चुके है है , ये सारा खेल तथाकथित मुसलमान देश इस्तेमारी ताक़तों के इशारो पर खेल रहे है

इससे यह साबित हो गया है कि यह लोग उन ही अमरीकी, इज़राईली और सऊदी हुकूमतों के आलाकार हैं। जो एक लम्बे अरसे से शिया सुन्नी फसाद फैलाकर सरजमीने पाकिस्तान पर शियों केे खून से होली खेल रहे हैं। मौलाना ने पाकिस्तान की हुकूमत से मांग की है के वह जो शिया ओलमा क़ैद है उन को रिहा किया जाये और जिन कार्यक्रमों पर पाबन्दी लगायी गयी है उन्हें फ़ौरन हटाया जाये

यकीनन इन लोगों ने काफिर काफिर शिया काफिर का नारा लगाकर और यजीद की तारीफ करके आपसी एत्तेहाद को पारा पारा कर दिया है और सैहूनी ताकतों की मदद की है। हम अपने मराजे कराम के फतवों के मुताबिक शिया सुन्नी एत्तेहाद को पारा पारा नहीं होने देंगे। और ऐसा करने वालों के चेहरे से नकाब हटाते रहेगे।
मैं हुकूमते पाकिस्तान को वार्निगं देता हूं कि शियों और दीगर अकलियत के लोगों का कत्लेआम करने का मंसूबा बनाने वालों पर लगाम लगाए नहीे तो हम शिया सुन्नी मिलकर पाकिस्तान एम्बेसी का घेराव करेंगे।
प्रेस कान्फ्रेंस मे मौलाना कल्बे जवाद नक़वी के साथ शौकत भारती ने भी शिरकत की

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here