आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का  हुआ शुभारंभ

0
92

 

अवधनामा संवाददाता

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में स्टेशन रोड स्थित सांई बाबा नर्सिंग होम का उद्घाटन
फिरोजाबाद जिले के स्टेशन रोड स्थित ए के इंटर कॉलेज के सामने सांई बाबा नर्सिंग होम का उद्घाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी और विशिष्ट अतिथि सीओ थे।
नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सांई बाबा नर्सिंग होम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शिव ध्यान पांडे एवं विशिष्ट अतिथि सीओ कमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बड़े शहरों के मुकाबले यह अस्पताल खोला गया है और यहां पर सभी मरीजों को हर संभव सुविधाएं मिलेंगी। नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ देवेश कुमार
ने कहा कि इस अस्पताल में नाक, कान, गला रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, जैसी तमाम सेवाएं उपलब्ध हैं। नर्सिंग होम में गंभीर से गंभीर परिस्थितियों में मरीज का उपचार संभव हो सकेगा।
इस मौके पर गौरव कुमार एडवोकेट , डॉ रामगोपाल, डॉ दीपशिखा मेलकानी शर्मा, डॉ अखिलेश कुमार , सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here