पडरौना में आतंक का पर्याय बना घोड़ा पकड़ा गया

0
184

अवधनामा संवाददाता

नगरपालिका पडरौना व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के अथक प्रयास लाई रंग

कुशीनगर। पडरौना नगर पालिका क्षेत्र में विगत चार दिनों से आतंक का पर्याय बना एक लावारिस घोड़ा को गुरुवार को नपाध्यक्ष विनय जायसवाल की टीम ने अथक प्रयास के बाद पकड लिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से पडरौना नगर के अलग अलग क्षेत्रों में एक लावारिस घोड़े ने दर्जनों लोगों को घायल कर दहशत का माहौल कायम कर दिया था जिसे पकड़ने के लिए नपा और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार प्रयासरत थी। पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष जायसवाल और स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने गुरुवार घोड़ा पकड़ने के क्रम में सुबह से ही नगर के भूतनाथ कॉलोनी, नोनिया पट्टी, जगदीशपुरम कॉलोनी, अम्बे चौक, खिरकिया रोड, कटनवार रोड और मटियरवा क्षेत्र में काफी मशक्कत करने के बाद घोड़ा को पकड़ने में सफलता हासिल की। इस बाबत नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल ने बताया कि जाल लगाकर व नगरपालिका के कैटल कैचर वाहन की मदद से नपा और स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से घोड़े को पकड़ा गया है और उसे वन विभाग को सौंपने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों को अपना सहयोग देने व संयम बरतने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि घोड़ा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भटक के नगर में आ गया था जिसे पकड़ लिया गया है। इस दौरान डॉ अमर सिंह डॉ अनील सिंह डॉ सुबोध सिंह सभासद गण अरूण कुशवाहा बलवंत सिंह व नगरपालिका के अनिल कुमार प्रमोद मद्धेसिया गुड्डु प्रदीप कुशवाहा लियाकत रितेश जायसवाल अनिल मिश्रा मनीष तिवारी मुकेश सिंह ब्रजेश शर्मा आलोक विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here