शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

0
201

मरने वालों में पति-पत्नी और 2 बच्चे, 1 साल की बच्ची बची; शादी से लौट रहा था परिवार

शाहजहांपुरं। शाहजहांपुर में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 6 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक साल की बच्ची की जान बच गई है। मरने वालों में पति-पत्नी, 2 बच्चे और एक अन्य शामिल हैं।
एक ही बाइक पर 6 लोग सवार थे और सभी शादी समारोह से लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा थाना सेहरामऊ दक्षिणी के दिलावरपुर गांव के पास का है।
हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के हुई जब पीडि़त एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सड़क पर फिसल गई या उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, इसकी जांच की जा रही है।
मृतकों की पहचान रघुवीर (34) और उसकी पत्नी ज्योति (30) तथा उनके बच्चे अभि (तीन) कृष्णा (पांच) एवं साली जूली (35) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पीडि़तों के सिर में चोट लगने के कारण संभवत: उनकी मृत्यु हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।
शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार
जैतीपुर क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले रघुवीर (28) गुरुवार रात पत्नी ज्योति (25) , बेटा कृष्णा (5) और अभी (3) के साथ दलेलनगर गए थे। उनके साथ साली जूली (20) और उसकी एक साल की बेटी आराध्या भी थी। ये लोग श्याम सिंह की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे।
शुक्रवार सुबह घर लौटते समय सेहरामऊ दक्षिणी के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रघुवीर, ज्योति, कृष्णा, अभी, जूली की मौत हो गई। वहीं जूली की बेटी आराध्या बाल-बाल बच गई। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार में अकेला कमाने वाला था रघुवीर
स्थानीय लोगों ने बताया कि रघुवीर अपने पिता सत्यपाल उर्फ गुड्डन, मां भाग्यवती, भाई सोनू, अपनी पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली में रहता थे। रघुवीर फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता थे। उनके एक रिश्तेदार के यहां शादी थी। उसी में शामिल होने ये लोग आए थे। परिवार में रघुवीर ही अकेले कमाने वाला था। अब परिवार के पालन-पोषण में भी काफी दिक्कत होगी। रघुवीर कुमार एक शादी समारोह से परिवार संग अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके साथ पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया।
बाइक के नंबर से हुई शिनाख्त
हादसा के वक्त रास्ता सुनसान था। हादसे के वक्त यहां कोई नहीं था। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। बाइक के नंबर के आधार पर मृतकों की शिनाख्त की गई। हादसे के बाद काफी देर तक जाम लगा रहा। सीओ सदर अमित चौरसिया ने शव हटवाकर जाम खुलवाया है।
हादसे के बाद लगा जाम
इस दुर्घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल उस अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। एसपी एस आनंद ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ है। इसकी जानकारी की जा रही है। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा। शवों को कब्जे में ले लिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here