हमीरपुर। प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार की शाम हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बांदा जिले के जसपुरा पैलानी निवासी रवि अपनी प्रेमिका से मिलने परछछ गांव पहुंचा था। बताया जा रहा है कि 2 नवंबर को युवती की शादी तय थी, जो रवि को नागवार गुजरी। एक दिन पहले ही उसने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर गांव आने की बात कही थी।
बुधवार को मौका पाकर रवि प्रेमिका के घर पहुंचा। यह देखकर युवती की दादी ने फोन से उसके चाचा और पिता को सूचना दी। कुछ ही देर में घर पहुंचे परिजनों ने रवि को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि रवि ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह घर के बाहर की खाई में गिर गया। इसके बाद परिजनों ने उसे घर में रखे कल्टी वेटर से बांधकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद युवती के चाचा ने खुद को चाकू मार लिया और रवि के शव के साथ अस्पताल पहुंचा। इस दौरान प्रेमिका ने भी अपने गले और हाथ पर चाकू से कई वार किए।
युवती की दादी कल्ली ने बताया कि रवि उनके दूर के रिश्ते में है और पहले उनका परिवार इसी गांव में रहता था। जून में भी लड़की की शादी तय हुई थी, लेकिन शादी से पहले रवि उसे भगा ले गया था। पुलिस ने तब युवती को बरामद कर परिजनों के हवाले किया था।
मृतक के पिता उमाशंकर उर्फ काले दीन की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश पुत्र मैकू, पुत्तन पुत्र मैकू, बल्ली पुत्र मैकू, कल्ली पत्नी मैकू और सूबेदार पुत्र मइयादीन के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


 
                                    


