सीबीएसई इंटर हाई स्कूल के टॉपर बच्चों को किए सम्मानित

0
202

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो  रावटसगंज नगर स्थित माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सोमवार को 12वीं के बच्चों ने सी बी एस सी की परीक्षा अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसमें राबिश गुप्ता 96%, शिवांगी यादव ,आयुष सिंह , सारा खान और आयुष द्विवेदी 92%, तनुजा , नवीन और अचला 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया।
वहीं 10वीं में हर्षित सिंह और अखिलेश ने 95%,अनिकेत सिंह 94%, अवनीश और  ख्याति ने 93% , अलंकृत, प्रकाश और अमन 92% *सहित 21 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया।*
विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे जी ने बच्चों में को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्यदेव श्रीवास्तव ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक संजय पाण्डेय, कृष्णानंद मिश्र,विशेष पाठक,आशीष शुक्ला, अमित पटेल, विवेकानंद द्विवेदी, अमित त्रिपाठी, विनय केशरी, नीतेश शुक्ल, आशीष चौबे, सतीश चन्द्र मिश्र, जय प्रकाश सिंह आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here