उडान स्कूल में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

0
206

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर व सेटेलाइट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज उडान स्कूल में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों को रोटरी इंटर नेशनल का प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

लिंक रोड स्थित उडान स्कूल में आज रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर व सेटेलाइट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल बिल्डर अवार्ड का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के गवर्नर सुभाष सपरा ने कहा कि शिक्षक के प्रयासों से ही बच्चे भविष्य के सफल डॉक्टर, इंजीनियर, राजनीतिज्ञ व आईएएस तैयार होते है, इसलिए शिक्षक का सम्मान सर्वाेपरी है। इस अवसर पर उडान स्कूल के संचालक अजय सिंघल को भी स्मृति चिन्ह भेट किया गया। अध्यक्ष संदीप गर्ग ने बताया कि उडान स्कूल कूड़ा बीनने वाले बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हे उच्च शिक्षा में भी पूर्ण मदद करता है, जिसकी वजह से आज उनके दो छात्र एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। ऐसे शिक्षको को सम्मानित करना गर्व की बात है। सम्मान समारोह में अध्यक्ष योगेश टंडन, अजय शर्मा ने बताया कि आज हम सभी लोग उडान में समाज के उन शिक्षको को सम्मानित कर रहे हैं, जो कूड़ा करकट बीनने वाले बच्चो को पढ़ा कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। बड़े स्कूल के शिक्षकों का सम्मान सभी क्लब करते है, परंतु हमारी संस्था उन शिक्षको का सम्मान कर रहे है, जो वास्तव में इस सम्मान के योग्य है। सम्मान समारोह में नवीन सिंघल, तुषार अरोरा, नरेश अरोरा, गुलशन कपूर, नीरज रहेजा, अजय सिंघल आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here